लंबे समय तक रखना है लिवर को तंदरूस्त तो मान लें ये अहम बातें

0
48
these-care-tips-improve-health-of-your-liver

अच्छे और खुशहाल जीवन के लिए जरूरी है कि आपका शरीर स्वस्थ हो। लेकिन उल्टा सीधा खाना और दिनचर्या की गलत आदतों की वजह से हम अक्सर बीमार पड़ जाते हैं। बहुत बार गलत खानपान की वजह से ही हमारा लिवर (liver) भी खराब हो जाता है और इसके ट्रांसप्लांट की जरूरत पड़ जाती है। अगर आपको भी अपने लीवर को तंदरूस्त रखना है तो इन आदतों का पालन जरूर करें।

इन चीजों का करेंगे सेवन, तो डायबिटीज के मरीजों को नहीं लेना पड़ेगा इंसुलिन का इंजेक्शन

डायटिंग न करें

बहुत से लोग मोटापा या वजन कम करने के चक्कर में डायटिंग करने लगते हैं, ये आदत बिल्कुल भी ठीक नहीं है।अगर आपको वजन कम करना ही है तो योगा करें, प्राणायाम करें या फिर पैदल चलें। क्योंकि वजन घटाने के लिए खाना कम करने से लीवर पर दबाव पड़ता है और उसके खराब होने की संभावना बढ़ जाती है।

ब्लड शुगर पर नियंत्रण रखें

लीवर को दुरुस्त रखना है तो शरीर में ब्लड शुगर को नियंत्रित रखें क्योंकि लंबे समय तक डायबिटीज की वजह से लीवर के खराब हो जाता है। इसके साथ ही ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल को भी नियंत्रित रखें।

लीवर को ऐसे रखें सलामत

लीवर को सही सलामत रखना है तो जरूरी है कि खाने में उन चीजों को शामिल करें जो इसे मजबूत बनाए। फाइबर युक्त आहार जैसे हरी सब्जियां, ताजे फल, साबुत अनाज, चोकर युक्त आटा को शामिल करें। इसके अलावा वो भोजन जिनसे डायबिटीज का खतरा हो जैसे चीनीयुक्त पदार्थ, तला- भुना या गरिष्ठ भोजन न ग्रहण करें।

दवाओं का सेवन जरूरत से ज्यादा नहीं

कभी भी बिना डाक्टर की सलाह के कोई दवाई का सेवन न करें। क्योंकि स्टेरॉएड वाली दवाईयां लीवर पर बुरा असर डालती हैं। साथ ही भरपूर नींद लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here