‘मुंबई सागा’ में जॉन अब्राहम संग रोमांस करेंगी Kajal Aggarwal, दिखेंगे 3 अवतार

0
226
Mumbai-Saga-John-Abraham-Kajal-Aggarwal-to-Romance-On-screen

आखिरकार ऐक्टर जॉन अब्राहम को अपनी अगली फिल्म के लिए लीड हिरोइन मिल ही गई। हम बात कर रहे हैं संजय गुप्ता की आने वाली फिल्म ‘मुंबई सागा’ की, जिसमें जॉन लीड रोल में हैं। काफी वक्त से जॉन के ऑपोजिट एक हिरोइन की तलाश चल रही थी। यह तलाश अब ऐक्ट्रेस काजल अग्रवाल के रूप में जाकर पूरी हुई है। काजल अजय देवगन के साथ फिल्म ‘सिंघम’ में काम कर चुकी हैं और उसमें उन्हें काफी पसंद किया गया था।

50 Best Looking, Cute and Beautiful Photos of Kajal Aggarwal

मुंबई मिरर से बातचीत में संजय गुप्ता ने कन्फर्म किया कि उन्होंने अपनी फिल्म के लिए काजल को साइन कर लिया है। उन्होंने कहा, ‘मेरी गैंग्स्टर फिल्मों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि उनमें फीमेल किरदार भी काफी मजबूत होते हैं। कैरेक्टर शुरुआत मे जॉन की गर्लफ्रेंड का है, जो बाद में उसकी वाइफ बन जाती है। इसलिए मुझे एक ऐसी ऐक्ट्रेस की तलाश थी जो 17 साल की कॉलेज जाने वाली लड़की का रोल निभा सके, एक वाइफ का रोल भी प्ले कर सके और फिर 30 साल की उम्र में एक मजबूत महिला का किरदार बखूबी निभा सके। मुझे काजल का काम काफी पसंद है। वह बेहद खूबसूरत हैं और स्क्रीन पर भी अच्छी लगती हैं। मुझे खुशी है कि इस फिल्म में हम साथ काम कर रहे हैं।’

संजय गुप्ता के इस स्टेटमेंट से जाहिर है कि फिल्म में काजल तीन अलग लुक्स में नजर आएंगी। यह पहली बार है जब जॉन अब्राहम और काजल अग्रवाल किसी फिल्म में साथ काम करेंगे। फैन्स भी इस जोड़ी को लेकर काफी एक्साइटेड होंगे।

Janhvi Kapoor playing a DOUBLE ROLE in her upcoming movie Rooh-Afza

बता दें कि ‘मुंबई सागा” 1980-90 के दशक की है, जब बॉम्बे मुंबई में बदल रहा था। इस फिल्म में जॉन और काजल के अलावा इमरान हाशमी, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर, गुलशन ग्रोवर, रोहित रॉय और अमोल गुप्ते भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।

अपनी इस फिल्म के बारे में बात करते हुए संजय गुप्ता ने एक बार कहा था कि ‘मुंबई सागा’ उनकी अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक है और इसे लेकर वह खासे उत्साहित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here