बिग बॉस कंटेस्टेंट् आसिम रियाज (Asim Riaz) ने तोड़ा शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) का रिकॉर्ड

0
65
Bigg-Boss-contestants-Asim-Riaz-broke-Shilpa-Shindes-record

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) का असर सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस 11 की विजेता शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) के बाद अब बिग बॉस 13 के आसिम रियाज (Asim Riaz) सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहे हैं। वहीं उनके नाम सबसे ज्यादा ट्रेंड करने का भी रिकॉर्ड बन गया है। BiggBossCritic3 के नाम से चलने वाले ट्विटर (Twitter) हैंडल के ट्वीट (tweet) के मुताबिक #UnstoppableAsim ने ट्विटर पर एक मिलियन (one million) से ज्यादा ट्वीट क्रॉस कर लिए हैं।

ट्विटर ट्रेंड में सिद्धार्थ शुक्ला को छोड़ा पीछे

इस बात से साफ है कि असीम का सफर बिग बॉस के घर में लंबा होने वाला है. इतना ही नहीं वे घर के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स जैसे सिद्धार्थ शुक्ला के साथ फिनाले में भी जा सकते हैं. बता दें कि असीम और सिद्धार्थ शुरुआत से अच्छे दोस्त थे, लेकिन कुछ बड़े झगड़ों के बाद दोनों की दोस्ती में दरार आ गई.

बता दें कि लोग असीम रियाज के न्यू कमर होने के बावजूद बढ़िया प्रदर्शन करने और फैन बेस बना लेने की तारीफ कर रहे हैं. लोगों को असीम का खेलने का तरीका पसंद आ रहा है और इसीलिए उन्हें सोशल मीडिया पर भारी सपोर्ट मिल रहा है.

क्या सलमान खान बिग बॉस (Bigg Boss) शो को अलविदा कहेंगे?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here