फिटकरी चेहरे के दाग-धब्बे से लेकर दांतों के दर्द में है रामबाण इलाज

0
39
Use of Alum for toothache and skin

फिटकरी लगभग हम सभी के घरों में होती है। अगर ना भी हो तो बाजारों में बड़ी ही आसानी से मिल जाती है। यह तो हम सभी को पता है कि फिटकरी को पानी में डालने से पानी साफ होता है। पर इसके अलावा भी फिटकरी के कई सारे लाभ है, जिनके बारे में हर कोई नहीं जानता।

हम आपको बता रहे हैं फिटकरी के लाभदायक घरेलू उपाय:

अगर आप अपने चेहरे के दाग-धब्बों से परेशान हैं तो ऐसे में फिटकरी का मसाज आपको लाभदायक फायदा पहुंचा सकता है। इसके लिए आपको नियमित तौर पर फिटकरी से चेहरे को धोकर मसाज करना होगा। नियमित तौर पर ऐसा करने से आपकी त्वचा बेदाग हो जाएगी।

अगर आप दांतों के दर्द से परेशान हैं तो फिटकरी को कूट कर उसका पाउडर बना लें। अब इस पाउडर को वहां लगाएं, जहां दर्द हो रहा है। लगाने के कुछ ही समय बाद ही दर्द से राहत मिल जाएगी।

गंदगी और कीटाणु दूर करने के लिए भी फिटकरी बड़े काम की चीज है। गंदगी और कीटाणु से शरीर में तमाम तरह की बीमारियां जन्म लेती हैं। इनसे इजात पाने के लिए फिटकरी के पानी से नहाना सुगम उपाय है।

गर्मी में अक्सर हम शरीर की दुर्गंध से परेशान होते हैं। गर्मी में पसीना निकलना आम बात है और पसीेने से बदबू आना कई बार हमें लोगों के बीच में शर्मिंदा भी कर देता है। ऐसे में फिटकरी बड़े काम की चीज है। फिटकरी के पानी से नहाने पर शरीर से पसीने की गंध नहीं आती है।

गर्म या ठंडा, किस पानी से हाथ धोना बेहतर?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here