ब्लू सिल्क ड्रेस में जान्हवी कपूर का शानदार फोटोशूट

0
887
Janhvi Kapoor's stunning photoshoot in blue silk dress

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जान्हवी कपूर अक्सर अपने फैशन को लेकर चर्चा में रहती हैं। इनके फैशन में हमेशा कुछ नया जरूर रहता है। इतना ही नहीं जान्हवी को इंडस्ट्री में यंग फैशनिस्ट के तौर पर भी जाना जाता है। जान्हवी ने हाल ही में फोटोशूट करवाया है। इस फोटोशूट में जान्हवी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं और उनकी यह फोटो फैन्स के बीच काफी वायरल भी हो रही है।

डब्बू रतनानी का 2020 कैलेंडर लॉन्च, टॉपलेस नजर आईं भूमि और कियारा

तो बिना देर किए आइए देखते हैं जान्हवी की इन तस्वीरों को

जान्हवी इस फोटोशूट में खूबसूरत नीले रंग का कटआउट गाउन पहन रखा है। जान्हवी की सुंदरता इस ड्रेस में और भी ज्यादा निखर रही है। इस फोटोशूट के लिए जान्हवी को सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट मोहित राय ने तैयार किया था और उनका मेकअप तानवी चेम्बुर्कर और आंचल मोरवानी ने किया था।

जान्हवी के इस ड्रेस पर वन शोल्डर नेकलाइन है और कमर पर कट-आउट डिटेल्स हैं। वहीं इस ड्रेस पर असिमेट्रिकल हेमलाइन लेयर्ड रफल्स बनी हुई हैं।

इस फोटोशूट के लिए जान्हवी ने अपने बालों को खुला छोड़ रखा था। सोशल मीडिया पर साझा होते ही यह फोटो फैन्स के बीच वायरल होने लगी।

जान्हवी की फैन्स फॉलोइंग धीरे धीरे बढ़ रही है। उनका लुक फैन्स के साथ-साथ बालीवुड में भी फेमस हो रहा है। हाल ही में मशहूर अदाकार कैटरीना कैफ ने भी उनके लुक की तारीफ की थी।

‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में एमिलिया क्लार्क (Emilia Clarke) ने दिए न्यूड सीन, बोलीं- ‘मुझसे कहा गया था’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here