[ad_1]
पिंकविला में छपी एक खबर के मुताबिक इस साल शो में कई मौकों पर कॉमनर्स की एंट्री होगी। इस सीजन में, शो के लिए ऑडिशन मई 2020 में शुरू हो जाएंगे। ये ऑडिशन कॉमनर्स के लिए होंगे। घर को जंगल में बदल दिया जाएगा।
इतने होंगे कॉमनर्स
वहीं शो में केवल 4-5 कॉमनर्स होंगे हालांकि बाकी मेंबर्स जाने माने सितारे ही होने वाले हैं। निश्चित है कि इस बार इन कॉमनर्स पर देश की निगाहें रहने वाली हैं।
एक बार जीता खिताब
अगर विजेताओं की बात करें तो ऐसा कम होता है कि कोई कॉमनर ये खिताब जीत जाए और बिग बॉस के पूरे इतिहाम में सिर्फ एक बार मनवीर गुर्जर जो कि एक कॉमनर थे विजेता बने थे।
13 सीजन के विजेता
13वें सीजन के धमाकेदार सफल होने के बाद 14वें सीजन की खबरें आना तो लाजमी ही था। इस साल की बात करें तो इस बार सिद्धार्थ शुक्ला शो के विजेता बने थे तो वहीं आसिम रियाज इस शो पर दूसरे स्थान पर रहे थे।
कोरोना वायरस
फिलहाल सलमान खान समेत पूरा देश कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है और लोग इस समय लॉकडाउन में घर पर समय गुजार रहे हैं।
वर्कफ्रंट
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म राधे के लिए वो काफी ज्यादा चर्चा में हैं। फिल्म ईद 2020 में रिलीज हो सकती है।
किया था दान
सलमान खान लॉकडाउन के दौरान गरीब और जररूतमंद लोगों की मदद भी कर रहे हैं। उन्होने मजदूरों के लिए सीधे खाते में पैसे भेजे थे।
[ad_2]