[ad_1]
ऐश्वर्या राय का डेब्यू
ऐश्वर्या राय ने अपना बॉलीवुड डेब्यू, बॉबी देओल के अपोज़िट और प्यार हो गया नाम की फिल्म से किया था। ये फिल्म 1997 में रिलीज़ हुई थी। इसके बाद 1998 में ऐश्वर्या राय जीन्स में दिखाई दी थीं।
यूं होनी थी शुरूआत
बहुत ही कम लोग जानते हैं कि ऐश्वर्या राय का फिल्म डेब्यू आमिर खान के साथ राजा हिंदुस्तानी से होना था। लेकिन उस वक्त ऐश्वर्या राय ने मिस इंडिया कॉम्पिटीशन के लिए फिल्म छोड़ दी थी।
यूं मिली पहचान
ऐश्वर्या राय को पहचान मिली 1999 में आ अब लौट चलें और ताल जैसी फिल्मों से। आ अब लौट चलें, RK Films की 50वीं सालगिरह पर बनाई गई थी जिसे ऋषि कपूर ने डायरेक्ट किया था।
हुआ धमाका
लेकिन ऐश्वर्या राय के करियर का धमाका हुआ संंजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम के साथ। इस फिल्म ने ऐश्वर्या राय को रातों रात सुपरस्टार बना दिया था।
चल पड़ी गाड़ी
इसके बाद ऐश्वर्या राय ने भंसाली का साथ नहीं छोड़ा। वो शाहरूख खान के साथ देवदास और फिर ऋतिक रोशन के साथ गुज़ारिश में भी फैन्स का दिल जीतती दिखीं।
कभी हिट कभी फ्लॉप
हालांकि ऐश्वर्या राय के पासे सही नहीं बैठे। लोग उनकी फिल्में देखने तो गए लेकिन थिेयेटर से निराश लौटते थे। जोश, दिल का रिश्ता, कुछ ना कहो जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।
इंटरनेशनल सफर
इस बीच ऐश्वर्या राय ने हॉलीवुड पारी भी खेली और कई फिल्मों में दिखाई दीं। इन क्रॉसओवर फिल्मों को किसी ने नहीं पूछा।
पर्सनल लाइफ
दूसरी तरफ, गुरू की सफलता के बाद ऐश्वर्या राय, ऐश्वर्या राय बच्चन बन गईं। उन्होंने अभिषेक बच्चन के साथ सात फेरे लिए। और उनकी ज़िंदगी में आराध्या आईं।
हुआ कमबैक
इसके बाद ऐश्वर्या राय ने फिल्मों से छोटा सा ब्रेक लिया। उनका कमबैक हुआ, जज़्बा के साथ। इसके बाद वो सरबजीत और ऐ दिल है मुश्किल जैसी फिल्मों में दिखाई दीं।
हो रहा इंतज़ार
अब एक बार फिर से ऐश्वर्या को परदे पर देखने का इंतज़ार हो रहा है। लेकिन फिलहाल जब तक लॉकडाउन है, उनकी पुरानी फिल्में देखकर ही जी बहलाइए।
[ad_2]