बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal Marriage) ने बिजनेसमैन गौतम किचलू के साथ सात फेरे ले लिए हैं। शुक्रवार को मुंबई के ताज होटल में काजल और गौतम की शादी का भव्य कार्यक्रम रखा गया। कोरोना वायरस के चलते कार्यक्रम में परिवार के सदस्य और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हो पाए। लेकिन इस शादी को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। चलिए आपको दिखाते हैं काजल और गौतम की शादी का वेडिंग एलबम।
काजल और गौतम की शादी की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। बीते कुछ दिनों से लगातार अभिनेत्री की तस्वीरें सामने आ रही थीं। काजल के फैंस इस घड़ी का इंजतार काफी वक्त से कर रहे थे। आखिरकार काजल सात जन्मों के लिए गौतम की हो गई हैं। सामने आई तस्वीर में दोनों बेहद खुश लग रहे हैं।
फेरे लेने से कुछ समय पहले काजल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड व्हाटइ तस्वीर साझा की थी। तस्वीर में काजल सजी हुईं तो दिख रही थीं लेकिन उन्होंने शादी के जोड़े की जगह बाथ गाउन पहना हुआ था। तस्वीर के साथ कैप्शन में काजल ने लिखा था, ‘तूफान से पहले की शांति।’
इससे पहले काजल की मेहंदी से लेकर हल्दी तक की तस्वीरें सामने आई थीं। काजल ने अपनी हल्दी की रस्म में पीले रंग का पारंपरिक परिधान पहना हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने फूलों से बनी ज्वेलरी भी पहनी हुई थी। जो उनपर काफी अच्छी लग रही थी।
शादी की ये तस्वीर वरमाला के बाद की है। काजल अग्रवाल और गौतम किचलू की चेहरे की मुस्कुराहट साफ बता रही है कि दोनों एक दूसरे को अपना बनाकर कितना खुश हैं।
शादी के इस तस्वीर में काजल अग्रवाल और गौतम किचलू एक साथ सोफे पर बैठे हुए हैं। काजल मंत्र पढ़ रहे पंडित जी को देख खुश हो रही हैं। तस्वीर देखकर लग रहा कि जरूर वहां कुछ मजाकिया बात का जिक्र हुआ है।
ये वो तस्वीर है जिसका इंतजार काजल अग्रवाल के फैंस लंबे समय से कर रहे थे। गौतम किचलू के साथ फेरे लेती हुईं काजल बला की खूबसूरत लग रही हैं। वहीं हाथ पकड़कर अग्नि को साक्षी मान फेरे लेते गौतम आत्मविश्वास से भरपूर नजर आ रहे हैं।
अगली तस्वीर भी फेरों की ही है। इसमें दुल्हन बनीं काजल अग्रवाल इस बार गौतम किचलू का हाथ थामकर आगे चल रही हैं। लाल रंग का लहंगा काजल की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। वहीं शेरवानी में गौतम भी हैंडसम लग रहे हैं।
एक दूसरे का हाथ थामे पति-पत्नी की खुशी साफ झलक रही है। एक दूसरे को निहारते गौतम किचलू और काजल अग्रवाल अब सात जन्मों के लिए एक दूसरे के हो चुके हैं। और ये खूबसूरत तस्वीर इस बात की गवाह बन चुकी है।
गौरतलब है कि काजल अग्रवाल ने अपनी शादी की जानकारी खुद ही दी थी। उन्होंने कहा था, ‘मुझे यह बताने में बहुत खुशी हो रही है कि मैं गौतम किचलू से 30 अक्तूबर, 2020 को मुंबई में हमारे परिवार के लोगों के बीच एक निजी समारोह में शादी कर रही हूं। इस महामारी ने निश्चित रूप से हमारी खुशियों को प्रभावित किया है, लेकिन हम अपने जीवन को एक साथ शुरू करने को लेकर काफी रोमांचित हैं, और हमें पता है कि आप भी हमारे साथ खुश हैं।’