दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और फिल्म निर्माता बोनी कपूर की बेटी जान्हवी कपूर नई पीढ़ी की कलाकार हैं। फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जान्हवी गंभीर स्वभाव वाली अभिनेत्री मानी जाती हैं। लेकिन बीते दिनों जब वे करीना कपूर के चैट शो वॉट वीमेन वॉन्ट में पहुंचीं तो उन्होंने अपनी डेटिंग लाइफ के बारे में खुलकर बात की।
इस शो में जान्हवी कपूर ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर खूब सारी बातें कीं। इस दौरान जब करीना ने उनसे डेटिंग लाइफ के बारे में पूछा तो जान्हवी ने अपने दिल की बात सामने रख दी। उन्होंने कहा कि अगर वह किसी को पसंद करती हैं तो कभी भी खुद उसकी तरफ पहला कदम नहीं बढ़ातीं।
जान्हवी कपूर ने बताया कि डेटिंग के मामले में वह बहुत चालाक हैं। उन्होंने आज तक किसी की तरफ अपना पहला कदम नहीं बढ़ाया। जाह्नवी ने कहा , ‘मैं पहले हिंट देती हूं लेकिन कुछ स्पष्ट नहीं करती जब तक यह ना पता हो कि दूसरे व्यक्ति की भी दिलचस्पी है।’
गौरतलब है कि जान्हवी ने अभी दो ही फिल्में की है, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। सोशल मीडिया पर तो उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जाती हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो जान्हवी कपूर आखिरी बार फिल्म ‘गुंजन सक्सेना’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया था। बता दें कि फिल्म में भारत की पहली महिला पायलट ‘गुंजन सक्सेना’ की कहानी दिखाई गई थी। अब जान्हवी करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’ में कई दिग्गज सितारों के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।