उर्फी जावेद सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. वह अक्सर अजीब कपड़ों के चलते सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने जंजीर, पुराना मोजा, टी शर्ट, सेफ्टी पिन और कई चीजों से अपने आउटफिट तैयार किए और उसे पहन कर जलवे बिखेरे. उर्फी जावेद एक मॉडल के साथ-साथ फैशन डिजाइन पर भी बनती जा रही हैं. उर्फी ने हाल में कई तरह की अजीब ड्रेस खुद ही क्रिएट की हैं और उसे पहना है. उर्फी के इस तरह के आउटफिट पर लोगों ने मजेदारि रिएक्शन दिए.
लेकिन हाल ही में उर्फी ने कमाल कर दिया है. उर्फी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी ने समुंदर में पाई जाने वाली सीप से बि’कनी टॉप बनाई है. इसके साथ उर्फी ने सी-थ्रू फैब्रिक पहना हुआ है. उर्फी ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि उन्होंने फैबरिक के नीचे स्किन कलर का अंडर’गार्मेंट पहना हुआ है.
उर्फी ने बीच समुंदर में खड़े होकर सीप से बनी बि’किनी पहन कर पोज दिया है. उर्फी ने मिडिल पार्टेड हेयर डिजाइन किया है. समुंदर में हवाएं चल रही हैं इसकी वजह से उनके बाल अड़ रहे हैं. साथ ही उनका फैबरिक उड़ रहा है. स्किन मेकअप के साथ उर्फी काफी खूबसूरत लग रही हैं.
काफी बोल्ड गेटअप में उर्फी जावेद कातिलाना पोज दे रही हैं. उनकी इस वीडियो को देखकर फैंस के दिल में हलचल मच रही है. फैंस उनकी वीडियो से नजर नहीं हटा पा रहे हैं.
उर्फी जावेद की इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी किया है. कई फैंस ने कमेंट में फायर और दिल वाले रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है कि ‘ग्रेट वीडियो’, एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि ‘हॉट गर्ल’, एक और यूजर ने लिखा है कि ‘आसम’.