अनन्या ने की फिल्मों का जादू जल्द लौटने की दुआ, करण की अगली दो फिल्मों पर टिका करियर

0
143
ananya-panday-completes-two-years-in-industry

फिल्म अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने निर्माता करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ की रिलीज के दो साल पूरे होने के साथ ही अपने करियर के दो साल भी पूरे कर लिए हैं। एक फ्लॉप फिल्म से करियर शुरू करने के बावजूद अनन्या पांडे को एक स्टार किड होने के नाते और करण जौहर की टैलेंट कंपनी की आर्टिस्ट होने के नाते लगातार फिल्में और इनाम मिलते रहे हैं। लेकिन, अनन्या को एक सोलो हीरोइन के रूप में अपना दमखम दिखाना अभी बाकी है और इसके लिए विजय देवरकोंडा के साथ उनकी फिल्म ‘लाइगर’ उनका लिटमस टेस्ट साबित होने जा रही है।

अपनी तीन फिल्मों में अनन्या पांडे ने दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाबी तो पाई है पर उनके अभिनय की परख अब तक ठीक से हो नहीं पाई है। अपनी पहली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में उन्हें एक और स्टार किड टाइगर श्रॉफ के साथ का फायदा मिला। बेस्ट डेब्यू के अवार्ड भी मिले लेकिन फिल्म सुपरफ्लॉप रही। उनकी अगली फिल्म रही ‘पति पत्नी और वो’। इस फिल्म के दौरान उनके कार्तिक आर्यन के साथ खूब किस्से बने लेकिन फिल्म औसत ही रही। इसके बाद ईशान खट्टर के साथ आई उनकी फिल्म ‘खाली पीली’ भी ओटीटी और ड्राइव इन थिएटर्स में रिलीज होकर फ्लॉप हो गई।

अब अनन्या का बहुत कुछ दारोमदार अपने गॉडफादर करण जौहर की कंपनी ‘लाइगर’ पर टिका है। तेलुगू अभिनेता विजय देवरकोंडा भी इस फिल्म से हिंदी सिनेमा में कदम रख रहे हैं और देखना दिलचस्प होगा कि इस फिल्म में करण जौहर ने निखारा ज्यादा किसे है। अनन्या की एक और फिल्म भी अंडर प्रोडक्शन है और उसे भी करण जौहर ही बना रहे हैं। इस फिल्म में हालांकि अनन्या के फोकस में आ पाने के चांस बहुत कम हैं क्योंकि इसमें हिंदी सिनेमा की नंबर वन हीरोइन दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं।

बिना किसी बड़ी कामयाबी के भी अनन्या अपने अब तक के करियर को लेकर चहक रही हैं। वह कहती हैं, ‘पिछले दो वर्षों में ये एक शानदार सफर रहा है और मैं वास्तव में बहुत आभारी हूं जो अपने सपने को जी रही हूं। लोगों के प्यार, प्रोत्साहन, ज्ञान और सलाह के बिना यहां होना संभव नहीं था। मैं उन सभी की आभारी हूं, जिनके साथ मैंने काम किया है, क्योंकि मैंने उनमें से हर एक से बहुत कुछ सीखा है, जिन्हें मैं हमेशा याद रखूंगी।’

अनन्या ने आगे कहा, ‘यह बहुत कठिन समय है, ऐसे में सब जल्द से जल्द ठीक हो जाए, मैं ये आशा और प्रार्थना करती हूं और मैं सभी के लिए प्यार और प्रार्थना भेज रही हूं। उम्मीद है कि फिल्मों का जादू बहुत जल्द वापस आएगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here