नारियल से निकाला गया तेल या सूखी हुई कोकोनट फ्लेक्स साउथ इंडियन कुकिंग यानी कि खाना बनाते समय इस्तेमाल की जाती हैं। लेकिन नारियल के तेल के और भी कई फायदे हैं। अब, जब हम सभी अपने-अपने घरों में हैं और सैलून नहीं जा सकते तो अब घर के इलाज ही हमारे काम आएंगे। अगर आपको नहीं पता, तो बता दें कि नारियल के तेल के कई ब्यूटी बेनिफिट्स भी हैं। हम अपनी स्किन के लिए यूं तो कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं, लेकिन घर पर ही ऐसी कई चीजें होती हैं जिससे आप अपनी स्किन का खास ख्याल रख सकते हैं।
नारियल तेल सिर्फ खाने में इस्तेमाल करने में ही स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं होता बल्कि इसका इस्तेमाल स्किन के लिए भी अच्छा है। जानें किस तरह करें इसका इस्तेमाल …
नारियल तेल और हल्दी
एक बड़े चम्मच नारियल तेल में चुटकीभर हल्दी मिला लें। इस पेस्ट को झुर्रियों पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से धो लें।
फ़ायदे— हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं। ये क्षतिग्रस्त त्वचा ठीक करते हैं और झुर्रियों को भी दूर करते हैं।
सेब का सिरका व नारियल तेल
एक बड़ा चम्मच सेब के सिरके में कुछ बूंदें पानी की मिला लें। फिर कॉटन बॉल से इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। जब यह सूख जाए तो नारियल तेल की कुछ बूंदें लेकर चेहरे की मसाज करें। तेल को रातभर लगा छोड़ दें। रोज़ इस प्रक्रिया को दोहराएं।
फ़ायदे— सेब का सिरका त्वचा के पीएच को संतुलित करता है। इससे मालिश करने से त्वचा में कसावट आती है।
नारियल तेल और शहद
एक बड़े चम्मच नारियल तेल में आधा छोटा चम्मच शहद मिलाकर उन जगहों पर लगाएं जहां महीन रेखाएं या झुर्रियां नज़र आती हैं। एक घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। रोज़ाना इस प्रक्रिया को दोहरा सकते हैं।
फ़ायदे— शहद एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है जो क्षतिग्रस्त त्वचा को ठीक करता है। यह झुर्रियों को दूर कर चेहरे को चमकदार बनाता है।
अरंडी व नारियल तेल
दो-तीन बूंदंे अरंडी व नारियल तेल की मिला लें। फिर धीरे-धीरे मालिश करें। रात में लगाकर छोड़ दें, सुबह चेहरा धो लें।
फ़ायदे— अरंडी के तेल में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं। इसके इस्तेमाल से त्वचा कोमल, मुलायम बनी रहती है।
विटामिन-ई व नारियल तेल
एक विटामिन-ई कैप्सूल में नारियल तेल की कुछ बूंदें मिला लें। इससे मसाज करें और कुछ घंटों के लिए लगा छोड़ दें।
फ़ायदे— विटामिन-ई त्वचा को हाइड्रेट करता है। इससे महीन रेखाएं कम होती हैं और त्वचा में कसावट आती है।