सैनिटरी नैपकिन न इस्तेमाल करने से होती हैं ये घातक बीमारियां

0
100
fatal-diseases-caused-by-not-using-sanitary-napkin

वर्तमान समय में एक तरफ हम महिलाओं व पुरुषों की बराबरी की बात करते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य जैसे मुद्दे पर उन्हें बराबर का दर्जा नहीं दे पाते । मौजूदा दौर में देश व स्वयं की तरक्की के लिए आवश्यक है कि महिला व पुरुष एक साथ कदम से कदम मिलाकर चलें । लेकिन महिलाएं कई रूढ़िवादिताओं के कारण पीछे रह जाती हैं । इन्हीं में से एक है स्वास्थ्य की दिक्कतें । पीरियड्स, हर माह महिलाओं को होने वाली एक प्राकृतिक क्रिया है । लेकिन सही ध्यान न देने के कारण उन्हें कई गंभीर बीमारियों से जूझना पड़ता है । इन बीमारियों में कैंसर भी शामिल है । हाल ही में किए गए एक अध्य्यन के अनुसार देश की लगभग 62% महिलाएं पीरियड्स के समय सैनिटरी नैपकिन या किसी अन्य उत्पाद की जगह कपड़े का प्रयोग करती हैं ।

पीरियड्स के समय स्वच्छता का काफी ध्यान रखना होता है । लेकिन एक सर्वे के अनुसार देश की 62% महिलाएं पीरियड्स के समय एक ही कपड़े का बार बार इस्तेमाल करती हैं । पीरियड्स के दौरान स्वच्छता का ध्यान न रखने के कारण अनेक घातक बीमारियां होती हैं

वैजाइनल इंफेक्शन– कैडिडिआसिस गुप्तांगो में होने वाला एक इंफेक्शन है । अपने प्राइवेट पार्टस को साफ न रखने पर इसके होने की संभावन बढ़ जाती है । जब वैजाइना में अच्छे बैक्टीरिया की मात्रा कम होती है और कैंडिडा नामक यीस्ट की मात्रा बढ़ जाती है तब ये इंफेक्शन होता है ।

सर्वाइकल कैंसर– पीरियड्स के दौरान लम्बे समय तक रक्तस्राव होने व सही से देखभाल न करने से इसके होने का खतरा बढ़ जाता है ।

सर्विक्स इंफेक्शन– यह गर्भाशय के मुख पर होने वाला इंफेक्शन है । इससे प्रभावित होने पर बांझपन से लेकर कैंसर तक हो सकता है ।

फैलोपियन ट्यूब और ओवरी का इंफेक्शन– इसके होने के कई कारण हैं जिनमें मासिक धर्म के समय स्वच्छता न बरतना एक प्रमुख कारण है । यह महिलाओं में बांझपन होने का प्रमुख कारण है । फैलोपियन ट्यूब में अंडे व स्पर्म फर्टिलाइज होते हैं । परंतु इसमें इंफेक्शन होने से यह क्रिया संभव नहीं हो पाती और अंत में उन्हें बांझपन का सामना करना पड़ता है ।

सैनिटरी नैपकिन के लिए यहाँ क्लिक करें

पीरियड्स में सैनिटरी पैड्स का इस्तेमाल न करने और दूषित कपड़े का बार बार प्रयोग करने से ऐसी बहुत सारी घातक व जानलेवा बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है । इसलिए हमेशा पीरियड्स के समय स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए । महिलाओं का बीमार होना पूर परिवार को प्रभावित करता है । इसलिए पुरूषों की भी जिम्मेदारी बनती है कि वो पीरियड्स के दौरान महिलाओं के स्वास्थ्य का ध्यान दें ।

दोस्तों! आप लोग Clovia को पहले से ही जानते होंगे। क्लोविया विशेष रूप से महिलाओं के अधोवस्त्र खरीदारी के लिए जानी जाती है। यह उत्पादों के सर्वश्रेष्ठ (गुणवत्ता और विकल्प), सर्वोत्तम मूल्य, और बहुत रोमांचक ऑफ़र प्रदान करता है और सबसे अच्छी बात यह है कि उत्पादों पर 100% संतुष्टि ब्रांड प्रॉमिस है और 15-दिवसीय विनिमय / वापसी नीति देता है।

अपने दोस्त होने के लिए एक उपहार के रूप में यहां चल रहे ऑफर (4 +1 नॉन-पैडेड ब्रा @ 799, 3 पैडेड ब्रा @ 999 या 5 पैंटी @ 599 आदि) के साथ क्लोविया उत्पादों पर अतिरिक्त छूट प्राप्त करने का मौका है। बस वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें – https://fashionflavours.clovia.com या चेकआउट पृष्ठ पर मेरे * कोड – * Fashionflavours * का उपयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here