एक्ट्रेस एमिलिया क्लार्क (Emilia Clarke) ने ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ (Game of Thrones) में डेनेरियस टार्गेनियन (Daenerys Targaryen) का किरदार निभाया है। इस सीरिज में एक विषय है जिसपर हमेशा चर्चा होती है। वो है एमिलिया का न्यूड सीन।
एमिलिया ने हमेशा से ही GOT में दिए न्यूड सीन्स पर बात की है। लेकिन क्या आप जानते हैं उन्होंने एक बार न्यूड सीन करने से मना कर दिया था लेकिन दबाव के बाद उन्हें ये सीन करना पड़ा।
एमिलिया ने हाल ही में बताया है- मुझसे कहा गया था कि आप या तो आप न्यूड सीन करें या फिर ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के फैंस को निराश करें। एमिलिया ने ये भी बताया कि पहले सीजन के समय न्यूड सीन करते हुए वह असहज हो गई थीं। हालांकि बाद में मैंने वो सीन किए।
इससे पहले भी एमिलिया ने न्यूड सीन्स पर बात करते हुए कहा था- मुझे GOT में न्यूड सीन्स करने का कोई अफसोस नहीं है। लोग हमेशा मुझसे न्यूड सीन्स को लेकर सवाल करते हैं लेकिन मेरा जवाब है मैं कभी कुछ नहीं बदलूंगी। आपको वो सीन देखना ही था क्योंकि उसे समझाया नहीं जा सकता था।
‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ का आठवां और आखिरी सीजन अप्रैल में प्रासरित किया गया था। सीजन आठ को Miguel Sapochnik, डेविड नटर और डी.बी. वैसिस जैसे शानदार डायरेक्टर्स ने डायरेक्ट किया है। बता दें कि दुनिया भर में ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ किसी भी दूसरी सीरीज से ज्यादा लोकप्रिय है। लेकिन आठवें सीजन को दर्शकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया।