हैप्पी बर्थडे:श्रीदेवी के फिल्म के कैरेक्टर पर रखा गया था जान्हवी कपूर का नाम, मां के अंतिम संस्कार के अगले दिन ही पहुंची थीं शूटिंग पर

0
393
Happy Birthday janhvi Kapoor 2022

Happy Birthday Janhvi Kapoor: फिल्म धड़क से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली जाह्नवी कपूर आज पूरे 25 साल की हो चुकी हैं। जाह्नवी कपूर पॉपुलर फिल्ममेकर और एक्ट्रेस श्रीदेवी की बड़ी बेटी हैं। जाह्नवी की मां श्रीदेवी नहीं चाहती थीं कि वो एक्ट्रेस बनें लेकिन उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला किया। आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें-

जाह्नवी कपूर जन्म 6 मार्च 1995 में हुआ था। श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी करने से कुछ महीनों बाद ही जाह्नवी को जन्म दिया था, जिससे खबरें थीं कि श्रीदेवी शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थीं। जाह्नवी की एक छोटी बहन खुशी कपूर भी हैं। अर्जुन कपूर और अंशुला, जाह्नवी के सौतेले भाई-बहन हैं।

Happy Birthday Janhvi Kapoor: जाह्नवी कपूर का नाम श्रीदेवी की फिल्म जुदाई के एक कैरेक्टर पर रखा गया था। फिल्म में उर्मिला मातोंडकर का नाम जाह्नवी था। प्रेग्नेंसी के दौरान श्रीदेवी ने जुदाई फिल्म शूट की थी।

श्रीदेवी नहीं चाहती थीं कि जाह्नवी उन्हीं की तरह फिल्मों में काम करें। श्रीदेवी हमेशा से चाहती थीं कि जाह्नवी एक डॉक्टर बनें, लेकिन उन्हें एक्टिंग में दिलचस्पी थी। बाद में बोनी कपूर के कहने पर श्रीदेवी, जाह्नवी को एक्टर बनाने के लिए मान गईं।

Happy Birthday Janhvi Kapoor: जाह्नवी कपूर की नेटवर्थ 8 मिलियन डॉलर यानी 58 करोड़ रुपए है। जाह्नवी हर फिल्म के 5 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। एक रिपोर्ट की मानें तो उन्हें पहली फिल्म धड़क के लिए महज 45 लाख रुपए मिले थे।

जाह्नवी ने शशांक खैतान की फिल्म धड़क से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में अभिनय करने के लिए श्रीदेवी ने उन्हें ट्रेनिंग दी थी। शूटिंग के दौरान ही जाह्नवी ने कत्थक सीखा था।

Read Also: Bollywood Actresses Who Had The Most Steamy Scenes In History Of Indian Web-Series

ये फिल्म 20 जुलाई 2018 में रिलीज हुई थी, जिसे देखने के लिए श्रीदेवी नहीं थीं। श्रीदेवी का 24 फरवरी 2018 को एक हादसे में निधन हो गया था।

Happy Birthday Janhvi Kapoor: जाह्नवी कपूर श्रीदेवी के अंतिम संस्कार के ठीक एक दिन बाद शूटिंग पर पहुंची थीं। एक इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी ने बताया कि वो अपनी मां की मौत के बाद टूट गई थीं। अगर वो फिल्मों में नहीं आती तो उनके लिए जिंदगी में आगे बढ़ना थोड़ा मुश्किल होता।

जाह्नवी पिछले कई सालों से अक्षत राजन को डेट कर रही हैं। अक्षत, जाह्नवी के बचपन के दोस्त हैं। कई बार इंटरव्यू के दौरान डेटिंग की खबरों का खंडन किया है।

जाह्नवी कपूर जल्द ही आनंद एल राय की फिल्म गुड लक जैरी में नजर आएंगी। ये फिल्म साल 2018 की तमिल फिल्म कोलामावू कोकिला की हिंदी रीमेक होने वाली है। इसके अलावा जाह्नवी तख्त, मिली और दोस्ताना 2 में नजर आएंगी।

Important Keywords

  • Happy Birthday Janhvi Kapoor
  • Janhvi Kapoor

Read Also: Birthday Special: मां की तरह सुपरस्टार बनना चाहती थीं जान्हवी कपूर, लेकिन श्रीदेवी का था कुछ और सपना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here