ग्लोइंग और बेदाग स्किन, और चेहरे से डेडस्किन से छुटकारा पाने के लिए लड़कियां पार्लर में कई पैसे खर्च करती हैं लेकिन उसका असर कुछ ही समय तक रहता है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे स्क्रब और फेसपैक के बारे में बताएंगे, जो लंबे समय तक आपको जवां और खूबसूरत बनाए रखेगा।
ग्लोइंग और बेदाग स्किन के लिए घर पर बनाएं स्क्रब
ग्लोइंग और बेदाग स्किन पाने के लिए लड़कियां पार्लर में कई पैसे खर्च करती हैं लेकिन उसका असर कुछ ही समय तक रहता है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे स्क्रब के बारे में बताएंगे, जो लंबे समय तक आपको जवां और खूबसूरत बनाए रखेगा। इतना ही नहीं, इस होममेड स्क्रब से आपको आपको ब्यूटी प्रॉब्लम्स जैसे पिंपल्स, झाइयां, झुर्रियां, पिग्मटेंशन, आदि से भी छुटकारा मिल जाएगा।
चलिए आपको बताते हैं होममेड स्क्रब बनाने व लगाने का तरीका…
सामग्री:
- वर्जिन नारियल तेल – 1 चम्मच
- कॉफी पाउडर – 1 चम्मच
इस्तेमाल करने का तरीका
- सबसे पहले नारियल तेल पिघला लें। अब इसमें 1 चम्मच कॉफी पाउडर अच्छी तरह मिक्स कर लें।
- अब इससे चेहरे पर 10-15 मिनट स्क्रबिंग करें। ध्यान रखें कि मसाज हल्के हाथों व सर्कुलेशन मोशन में करें। इसे कुछ देर के लिए यूं ही छोड़ दें।
- अब बचे हुए मिश्रण में थोड़ा-सा कॉफी पाउडर अच्छी तरह मिक्स करें। इसे फैस पैक की तरह चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें।
- इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें।
- आखिर में वर्जिन नारियल तेल से चेहरे की मसाज करके उसे यूं ही छोड़ दें। हफ्ते में कम से कम 2 बार इस स्क्रब का इस्तेमाल करने से आप खुद फर्क महसूस करेंगे।
नारियल तेल के अन्य फायदे
- एक कॉटन पैड पर नारियल तेल लगाकर मेकअप रिमूव करें। इससे त्वचा में जमी गंदगी और बैक्टीरिया निकल जाएंगे।
- हफ्ते में 2-3 बार अगर आप इस तेल को गुनगुना करके बालों की जड़ों में मसाज करें। इससे आपकोबालों की समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।
- बदलते मौसम में भी आपकी त्वचा स्वस्थ रहे इसके लिए नहाने के बाद त्वचा पर नारियल तेल लगाएं।
- फाउंडेशन लगाने से पहले नारियल तेल की कुछ बूंदे प्राइमर के तौर पर लगाएं। इससे मेकअप भी लंबे समय तक टिका रहेगा और स्किन भी ड्राई नहीं होगी।
- नारियल तेल का इस्तेमाल आप फटी एड़ियों और होंठों को मुलायम बनाने के लिए भी कर सकते हैं।
कॉफी पाउडर के अन्य फायदे
- कॉफी को कंडीशनर में मिलाकर बालों पर लगाएं। इससे बाल मुलायम और चमकदार बन जाएंगे।
- कॉफी पाउडर, डॉर्क चॉकलेट और पानी को मिक्स करके आंखों के आस-पास 5-7 मिनट तक लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो लें। इससे सूजन गायब हो जाएगी।
- नारियल तेल, कॉफी पॉउडर और वैनिला एक्सट्रेक्ट को मिक्स करके पैरों पर लगाएं और थोड़ी देर बाद गुनगुने पानी से धो लें। इससे रूखी और फटी एड़ियों की समस्या दूर होगी।
डेडस्किन और ग्लो पाने के लिए घर पर बनाएं फेसपैक
चेहरे की डेड स्किन निकालने के लिए लड़कियां पार्लर जाकर टाइम-टू-टाइम फेशियल करवाती हैं। इससे ना सिर्फ धूल-मिट्टी बल्कि डैड स्किन भी निकल जाती है, जिससे चेहरे पर ग्लो आता है। मगर, आप पैसे खर्च करने की बजाए घर पर ही पार्लर जैसा निखार पा सकती हैं, वो भी बिना किसी साइड इफैक्ट्स के।
सामग्री:
- चावल का आटा – 1 टेबलस्पून
- शहद – 1 टीस्पून
- केला – 1
- बादाम – 5
- किशमिश – 5-6
- कच्चा दूध – जरूरत अनुसार
पैक बनाने का तरीका
पहले केले को छिलकर काटकर बाउल में डालें। अब इसमें किशमिश व बादाम को धोकर डालें। इसमें कच्चा दूध डालकर अच्छी तरह ग्राइंड कर लें।
इस्तेमाल करने का तरीका
-सबसे पहले गुलाबजल से चेहरे को अच्छी तरह साफ करें।
-अब चेहरे पर चावल का आटा, शहद व कच्चा दूध मिक्स करके चेहरे पर 15 मिनट स्क्रब करें और फिर चेहरा धो लें।
-अब केले के छिलके पर हल्का-सा बने हुए पैक का मिश्रण लेकर चेहरे की 10 मिनट तक मसाज करें। अब पैक की मोटी लेयर लगाकर इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर ताजे पानी से चेहरा धो लें।
-इस पैक को लगाने के बाद आप कुछ भी लगाने की जरूरत नहीं है। साथ ही कम से कम 40-45 मिनट तक मेकअप भी ना करें।
ध्यान में रखे यह बात
वैसे तो इस पैक से स्किन को कोई नुकसान नहीं होगा लेकिन यह जरूर चैक कर लें कि पैक में यूज होने वाला सामान आपकी स्किन पर सूट हो।