IMDB top rated five Comedy Movies: इन फिल्मों में मिलेगा कॉमेडी और दमदार कंटेंट का डबल डोज

IMDB top rated five comedy moviesIMDB top rated five comedy movies

IMDB top rated five comedy movies: थकान, टेंशन और सिर दर्द को एक अच्छी कॉमेडी फिल्म पल भर में छू मंतर कर सकती है। बॉलीवुड के कई ऐसे निर्देशक हैं जो इस तरह की शानदार फिल्में बना चुके हैं। इन फिल्मों को देखने के बाद कोई चाहकर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाता है। आज हम आपको ऐसी ही टॉप 5 कॉमेडी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आईएमडीबी पर सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है।

गोलमाल

इस लिस्ट में सबसे ऊपर क्लासिक कॉमेडी गोलमाल का नाम है। साल 1979 में रिलीज हुई इस फिल्म में अमोल पालेकर, बिंदिया गोस्वामी और उत्पल दत्त जैसे कलाकार मौजूद थे। यह फिल्म एक कल्ट है जिसे आज भी लोग देखना पसंद करते हैं। आईएमडीबी पर इस फिल्म को 8.5 रेटिंग मिली है।

थ्री इडियट्स

आमिर खान के सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थ्री इडियट्स साल 2009 में रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था। इस फिल्म की खासियत यह है कि इसे कितनी बार भी देखने पर इंसान बोर कभी नहीं होता। आईएमडीबी पर इसे 8.4 रेटिंग मिली है।

जाने भी दो यारों

Related Post

निर्देशक कुंदन शाह की फिल्म जाने भी दो यारों साल 1983 में रिलीज हुई थी। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह समेत कई दिग्गज कलाकार एक साथ नजर आए थे। उस जमाने में इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। इस फिल्म को आईएमडीबी पर 8.3 रेटिंग मिली है।

खोसला का घोंसला

इस लिस्ट में चौथे पायदान पर खोसला का घोंसला अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है। मिडिल क्लास फैमिली का हर इंसान इस फिल्म से अपना जुड़ाव महसूस करता है। यही वजह है कि यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी। फिल्म में अनुपम खेर, बोमन ईरानी और रणवीर शोरी जैसी कलाकार नजर आए थे। सभी कलाकारों की दमदार अदाकारी की वजह से इसे आईएमडीबी पर 8.3 रेटिंग मिली है।

अंगूर

क्लासिक कॉमेडी की बात हो और अंगूर का नाम न लिया जाए ऐसा मुमकिन नहीं है। संजीव कुमार की यह फिल्म आज के समय में लोगों को हंसाने का दम रखती है। फिल्म में उनके अलावा देवेन वर्मा भी लीड रोल में नजर आए थे। यह शेक्सपियर की किताब ‘कॉमेडी ऑफ एरर्स’ पर आधारित थी।. आईएमडीबी पर इस फिल्म को 8.3 रेटिंग मिली है।

Pardeep Patel: