एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस और बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकांउट की स्टोरी पर एक मोनोक्रोम फोटो शेयर की, जिसमें वो कैमरे को पीछे से देखती हुई नजर आ रही हैं। फोटो में वो काफी खूबसूरत लग रही हैं और फैन्स उनकी इस फोटो को काफी पसंद कर रहे हैं। दरअसल जान्हवी की इस फोटो को उनके फैन क्लब्स ने भी शेयर किया है। जिसमें उनके फैन्स ने उनकी ढेर सारी तारीफें कीं और लिखा, “वो बहुत हॉट है।”
जान्हवी ने इससे पहले शेयर की थी एक फनी वीडियो
जान्हवी ने इससे पहले भी अपनी एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें वो बैकलेस ड्रेस पहने हुए नजर आ रही थीं। वीडियो में वो अपनी टीम के साथ डांस कर रही थीं। इस वीडियो को फैन्स ने भी काफी पसंद किया था। वीडियो में सभी ने हाथ में चप्पल और जूते लेकर डांस किया है। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि अक्सा गैंग इज बैक।
2018 में किया था बॉलीवुड डेब्यू
जान्हवी कपूर ने 2018 में शशांक खेतान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धड़क’ से ईशान खट्टर के अपोजिट बॉलीवुड डेब्यू किया था। यह फिल्म मराठी फिल्म ‘सैराट’ की हिंदी रीमेक थी। इसके बाद उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘घोस्ट स्टोरीज’ और ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ में देखा जा चुका है।
उनकी अपकमिंग फिल्मों में ‘दोस्ताना 2’ और ‘गुड लक जेरी’ शामिल हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वे नयनतारा स्टारर तमिल फिल्म ‘कोलामावु कोकिला’ की हिंदी रीमेक में भी नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग जल्दी ही पंजाब में शुरू होगी।