इन दिनों बॉलीवुड में स्टार किड्स छाए हुए हैं। फिल्मी सितारे अपने बच्चों को लगातार लॉन्च कर रहे हैं। ऐसे में इन किड्स के बीच कॉम्पिशन भी बढ़ता जा रहा है। अच्छी एक्टिंग के साथ-साथ इनको अपनी फिटनेस का भी ध्यान रखना पड़ता है। लेकिन इन सबके बीच जान्हवी कपूर हमेशा बाजी मारती हुई नजर आती हैं।
जान्हवी कपूर फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं। वो जिम जाते या आते स्पॉट होती हैं। वहीं मीडिया को देखकर वो पोज देने से भी नहीं कतराती हैं। ऐसे में एक बार फिर जान्हवी जिम के बाहर स्पॉट हुईं।
जाह्नवी कपूर ने अपने जिम लुक का खास ध्यान रखा है। इस दौरान उन्होंने पर्पल-ब्लू कलर का स्पोर्ट्स अपर और मिनी शॉर्ट्स पहन रखा है। उन्होंने बालों को पोनीटेल स्टाइल में बांधा हुआ है।
जाह्नवी कपूर ने पिछले साल धड़क से बॉलीवुड में हिट डेब्यू किया था। मराठी फिल्म सैराट की रीमेक में जाह्नवी की एक्टिंग को खासा पसंद किया गया।
इन दिनों जाह्नवी ‘कारगिल गर्ल’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म कहानी भारतीय वायु सेना की अधिकारी गुंजन सक्सेना के जीवन पर आधारित है। गुंजन सक्सेना ने कारगिल वॉर के दौरान घायल सैनिकों को बचाया था। उनके इस काम को साहसिक मानते हुए उन्हें शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था।
इसके अलावा जाह्नवी कपूर, करण जौहर की पीरियम ड्रामा तख्त में नजर आएंगी। यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है। इसमें रणवीर सिंह, शाहजहां के बेटे दारा शिकोह का विक्की कौशल औरंगजेब का रोल प्ले करते नजर आएंगे।
Janhvi Kapoor playing a DOUBLE ROLE in her upcoming movie Rooh-Afza