नोरा फ़तेही (Nora Fatehi) पांच हजार रुपये लेकर आई थीं भारत, आज है करोड़ों की प्रॉपर्टी, जानें कैसी है लाइफस्टाइल

0
91
Lifestyle of Nora Fatehi

दुनिया में कई ऐसे लोगों के बारे में आपने सुना या पढ़ा होगा, जिन्होंने अपने दम पर कई बड़े मुकाम हासिल किए, जिनमें से एक हैं अपने डांस मूव्स से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड की मशहूर डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi)। नोरा ने कई बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में एक्टिंग और आइटम डांस किया है, जिससे लोग उन्हें पहचानते हैं। आज नोरा एक कामयाब डांसर हैं, और इंडस्ट्री में उनकी डिमांड भी काफी ज्यादा हैं। वो एक लग्जरी लाइफ जीती हैं, और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी है। तो चलिए आपको नोरा फतेही की लाइफस्टाइल के बारे में बताते हैं।

पांच हजार लेकर आई थीं भारत

नोरा फतेही एक अच्छी एक्ट्रेस, डांसर और मॉडल हैं। सबसे ज्यादा नोरा अपने बेली डांस के लिए जानी जाती हैं। कई फिल्मों के अलावा वो कई एल्बम में भी काम कर चुकी हैं, जो उनके फैंस को काफी पसंद आईं। नोरा का जन्म 6 फरवरी 1992 को कनाडा में हुआ था और वो एक कनाडाई डांसर हैं।

इन फिल्मों व एल्बम में मचा चुकी हैं धूम

वैसे तो नोरा ने कई फिल्मों और एल्बम में अपने डांस के जलवे बिखेरे हैं, लेकिन उन्होंने अपनी शुरुआत साल 2014 में फिल्म रोर-टाइगर ऑफ सुंदरबन से की थी। इसके बाद नोरा ने कई और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया, जहां उनके काम को काफी सराहा गया। नोरा ने जिन फिल्मों में काम किया, उनमें से जो सबसे ज्यादा पसंद की गई फिल्में हैं। उनमें बाहुबली, किक-2, स्ट्रीट डांसर जैसी कई बड़ी फिल्में शामिल हैं। इसके अलावा उनके गाने हाय गर्मी को भी फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया। इस गाने में नोरा के डांस मूव्स कमाल के हैं।

इतनी है नोरा की कमाई

बात नोरा फतेही की कमाई की करें, तो वो करोड़ों में कमाई करती हैं। नोरा एक गाने के लिए एक से दो करोड़ रुपये फीस लेती हैं। उनका डांस इतना दमदार है कि उन्हें अपनी फिल्मों व एल्बम में लेने के लिए डायरेक्टर हमेशा तैयार नजर आते हैं। इसके अलावा उनकी कमाई कई विज्ञापनों से भी है, जिसके लिए भी वो लाखों रुपये चार्ज करती हैं। नोरा जब सात-आठ साल की थी, तब से वो कई विज्ञापन में नजर आ चुकी हैं और यहां से उनकी कमाई काफी अच्छी खासी है।

महंगी कारें हैं नोरा के पास

नोरा के पास वैसे तो कनाडा में अपना घर है, लेकिन मौजूदा समय में वो मुंबई के एक आलीशान अपार्टमेंट में रहती हैं। वहीं उनकी नेट वर्थ 38 करोड़ रुपये है। नोरा को कारों का भी काफी शौक है, और उनके पास कई महंगी कारें हैं जिनकी सवारी वो अकसर करती हैं।

यही नहीं, नोरा फतेही के पास मर्सिडीज बेंज CLA-200 कार भी है। इसकी कीमत 35.99 लाख रुपये हैं। इसके अलावा नोरा के पास वॉक्सवोगन पोलो कार है, जिसकी कीमत 9.59 लाख रुपये हैं। यही नहीं, उनके पास एक होंडा सिटी कार भी है और उसकी कीमत 12 लाख रुपये है।

आपने कई लोगों को बारे में सुना होगा कि उन्होंने अपने दम पर कड़ी मेहनत की, कितने कम पैसों में अपनी जिंदगी गुजारी और तब जाकर वो इस मुकाम पर पहुंचे। वहीं, आपको ये जानकार हैरानी होगी कि जब नोरा फतेही कनाडा से भारत आई थीं, तो उनके पास महज पांच हजार रुपये ही पास में थे। लेकिन आज अपनी मेहनत के दम पर वो करोड़ों की मालिकन हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here