Nawazuddin Siddiqui as Sridevi’s “Hawa Hawa”: एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही कंगना रनोट प्रोडक्शन में बन रही फिल्म टीकू वेड्स शेरू में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में नवाजुद्दीन आइटम गर्ल के रुप में भी नजर आने वाले हैं, जिसकी एक झलक कंगना ने हाल ही में शेयर की है। सामने आई तस्वीर में नवाजुद्दीन श्रीदेवी की तरह हवा हवाई वाले लुक में दिख रहे हैं। इस लुक की प्रेरणा भी श्रीदेवी ही हैं। नवाजुद्दीन का लेडी लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इनसे पहले भी कई एक्टर्स लड़कियों के किरदार में खूब चर्चा बटोर चुके हैं-
अक्षय कुमार
फिल्म- खिलाड़ी
1992 की फिल्म खिलाड़ी में अक्षय कुमार को लड़कियों के गेटअप में देखा गया था। फ्लिक्स वाली हेयरस्टाइल में अक्षय बेहद खूबसूरत लग रहे थे। फिल्म में उनके साथ दीपक तिजोरी भी लड़की बने थे।
शाहरुख खान
फिल्म- डुब्लीकेट
साल 1998 की फिल्म डुब्लीकेट में ना केवल शाहरुख ने दो अलग-अलग शख्स की भूमिका निभाई थी बल्कि उन्होंने इस फिल्म में लड़की का गेटअप भी लिया था। एक सीन में विलेन के सामने शाहरुख ने आइटम गर्ल बनकर ग्लैमरस अंदाज में डांस किया था। ब्लैक शॉर्ट ड्रेस और घुंघराले बालों में शाहरुख काफी खूबसूरत लग रहे थे।
अमिताभ बच्चन
फिल्म- लावारिस
लावारिस फिल्म के मेरे अंगने में गाने में अमिताभ बच्चन लहंगा पहनकर लड़की बने थे। इस दौरान उन्होंने बंजारो की तरह मेकअप भी किया था। ये गाना आज भी लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है।
कमल हासन
फिल्म- चाचा 420
1997 की फिल्म चाची 420 में कमल हासन ने बूढ़ी महिला की बेहतरीन भूमिका निभाई थी। अपनी पत्नी और बेटी के करीब रहने के लिए कमल एक आया का गेटअप अपनाकर उनके घर रहने पहुंच जाते हैं। फिल्म देखकर एक बार को हर कोई भूल जाएगा की चाची के गेटअप में कमल हैं।
आयुष्मान खुराना
फिल्म- ड्रीम गर्ल
हिट फिल्म ड्रीम गर्ल में आयुष्मान के किरदार को नाटक में लड़कियों का रोल निभाते दिखाया गया है जिसके लिए वो पूरी तरह से लड़कियों की तरह तैयार हुए थे। फिल्म के क्लाइमैक्स में भी आयुष्मान लहंगा पहनकर लड़की बने थे। फिल्म में दिखाया गया है कि आसानी से पैसे कमाने के लिए आयुष्मान पूजा बनकर लोगों से कॉल पर बात कर उनका बिल बढ़वाते हैं।
गोविंदा
फिल्म- आंटी नं 1
1998 में रिलीज हुई फिल्म आंटी नं 1 में गोविंदा आंटी के किरदार में दिखे थे। फिल्म का गाना आंटी नंबर 1 भी काफी फेमस हुआ था।
सलमान खान
फिल्म- जान-ए-मन
सलमान खान, प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म जान-ए-मन साल 2006 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के एक सीन के लिए सलमान लड़की बने थे। गुलाबी शॉर्ट ड्रेस में सलमान काफी खूबसूरत लग रहे थे, लेकिन अपनी भारी-भरकम बॉडी के कारण उन्होंने लोगों को खूब हंसाया था।
राजकुमार राव
फिल्म- लूडो
साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म लूडो में राजकुमार राव ने लहंगा पहनकर लड़की का अवतार अपनाया था। लंबे बालों, मेकअप और जूलरी में राजकुमार को पहचान पाना काफी मुश्किल था।
रितेश देशमुख
फिल्म- अपना सपना मनी-मनी
एक्टर रितेश देशमुख भी अपना सपना मनी मनी में लड़की बन चुके हैं। एक्टर का गेटअप कई ग्लैमरस एक्ट्रेसेस को फेल कर रहा था। कई लोगों ने तो रितेश के लुक की तुलना श्वेता तिवारी से भी की थी।
आमिर खान
फिल्म- बाजी
1998 की फिल्म बाजी में आमिर खान ने न सिर्फ लड़की गेटअप अपनाया था बल्कि लड़कियों की अदाओं के साथ डांस भी किया था। डोले-डोले गाने में आमिर खान को पहचान पाना काफी मुश्किल है।