क्रॉप टॉप पहनने के दौरान सबसे पहले इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि साथ में लो वेस्ट जींस के साथ न पहने। इस टॉप को पहनने के लिए हाई वेस्ट जींस सबसे अच्छा ऑप्शन होता है। आजकल हाई वेस्ट मॉम जींस के साथ क्रॉप टॉप बेहद स्टाइलिश लुक देता है।
इसके अलावा क्रॉप टॉप को पलाजो के साथ कैरी किया जा सकता है। आप चाहे तो ऑफिस वियर के रूप में भी प्लेन पलाजो के साथ टॉप पहन सकती हैं। ये लुकि फार्मल के साथ ही कैजुअल लुक में लड़कियों के बीच खासा पसंद किया जाता है।
क्रॉप टॉप के कुछ सुझाव को देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
बात करें ट्रेडिशनल वियर की तो अपने पसंदीदा क्रॉप टॉप को खूबसूरत सी स्कर्ट या साड़ी के साथ मैच कर सकती हैं। आजकल बहुत सारी लड़कियां साड़ी के साथ अपने पसंदीदा टॉप को कैरी कर रही हैं। वहीं किसी भी तरह के टॉप को शानदार फ्रिल स्कर्ट के साथ पहन कर लहंगे का लुक दिया जा सकता है।
आप चाहें तो ए-लाइन स्कर्ट के साथ भी क्रॉप टॉप को कैरी कर सकती हैं। बस इस बात का ध्यान रखें कि स्कर्ट लो वेस्ट न होकर थोड़ा बेली के ऊपर रहे। ये पेयर स्मार्ट फार्मल लुक देता है।
क्रॉप टॉप के लिए स्ट्रैपलेस ब्रा के कुछ सुझाव को देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
अगर आपको क्रॉप टॉप पसंद भी है लेकिन आपको ऐसा लगता है कि आप इसे कांफिडेंस के साथ कैरी नहीं कर पाएंगी तो इस टॉप और जींस के साथ एक जैकेट पहनें। ये लुक भी आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगाने के लिए काफी होगा।
इन कारणों से बढ़ता है पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर का खतरा, जानें क्या है लक्षण