राजीव खंडेलवाल ने खोला कास्टिंग काउच का सच – टॉप डायरेक्टर ने किया था शोषण

0
21
राजीव खंडेलवाल ने खोला कास्टिंग काउच का सच - टॉप डायरेक्टर ने किया था शोषण | Rajeev khandelwal opens up on casting couch, was molested by a top director

[ad_1]

मैं फेमस था

मैं फेमस था

राजीव ने बताया कि ये उन दिनों की बात है जब मैं फिल्में नहीं कर रहा था लेकिन मैं टीवी पर काफी फेमस था। मैं दो टीवी शो कर चुका था – कहीं तो होगा और लेफ्ट राईट लेफ्ट। लेकिन मैंने तब तक फिल्में नहीं शुरू की थीं।

टॉप का डायरेक्टर

टॉप का डायरेक्टर

राजीव ने बताया कि ये वाकया उनकी पहली फिल्म आमिर के काफी पहले का है। भले ही वो टीवी स्टार थे लेकिन एक टॉप के डायरेक्टर ने उन्हें अपने घर के ऑफिस में एक प्रोजेक्ट डिसकस करने बुलाया।

कमरे तक जाने की बात

कमरे तक जाने की बात

अगली मीटिंग में डायरेक्टर ने उन्हें ऑफिस से कमरे में चलने को कहा और वहां अपनी फिल्म की कहानी सुनाने के बजाय पूछने लगे कि क्या वो केवल एक गाने के दम पर पूरी फिल्म करना चाहेंगे।

राजीव ने किया साफ

राजीव ने किया साफ

राजीव ने साफ किया कि वो बिना स्क्रिप्ट पढ़े फिल्म साईन नहीं कर सकते हैं। उस आदमी ने राजीव को अच्छे से झड़पा। दूसरी मीटिंग तक राजीव को चीज़ें कुछ अजीब लगने लगी थी।

खुद के बारे दी सफाई

खुद के बारे दी सफाई

राजीव के लिए चीज़ें इतनी अजीब और असहज हो गईं कि उन्हें बताना पड़ा कि वो Straight हैं और घर पर उनकी गर्लफ्रेंड इंतज़ार कर रही है। राजीव ने ये कहानी बताते हुए बताया मैं समझ सकता हूं कि महिलाओं को कैसा लगता होगा।

राजीव पर भड़का डायरेक्टर

राजीव पर भड़का डायरेक्टर

राजीव ने बताया कि जैसे ही उन्होंने डायरेक्टर की कोशिशों पर पानी फेरा, डायरेक्टर उन पर भड़क गया और धमकी भी दी कि वो राजीव का करियर तबाह कर देगा।

फिर से दिया ऑफर

फिर से दिया ऑफर

राजीव को कुछ समय बाद उस डायरेक्टर ने फिर से ऑफर दिया। डायरेक्टर ने राजीव को कहा कि वो उन्हें दो फिल्मों की एक डील देंगे। क्योंकि उन्हें पता है राजीव बहुत ही छोटी फिल्म कर रहे हैं।

 आमिर से खुश

आमिर से खुश

राजीव को समझ आ गया कि डायरेक्टर आमिर की बात कर रहा है। राजीव ने कहा कि वो अपने छोटे बजट की फिल्म से काफी खुश हैं और उन्होंने डायरेक्टर की दो फिल्मों की डील ठुकरा दी।

आमिर से डेब्यू

आमिर से डेब्यू

बाद में राजीव खंडेलवाल ने राजकुमार गुप्ता की फिल्म आमिर से अपना फिल्म डेब्यू किया। इस फिल्म के लिए राजीव को ढेरों तारीफें मिलीं और इसके बाद उन्होंने कई फिल्में कीं।

मुझे नहीं पता क्या हुआ

मुझे नहीं पता क्या हुआ

उस डायरेक्टर की वो फिल्म बनी तो और रिलीज़ भी हुई। लेकिन राजीव का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि उस फिल्म का क्या हाल हुआ था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here