Remove Tanning: हाथों का कालापन दूर करना है तो ये घरेलू नुस्खे आएंगे काम

0
3
remove-tanning-of-hand-with-these-effective-home-remedies

Remove Tanning: खूबसूरत त्वचा सुंदरता बढ़ा देती है। फिर वो चाहे चेहरे की हो या फिर हाथों-पैरों की। धूल-मिट्टी और प्रदूषण के साथ ही घर के काम करने की वजह से हाथों पर गंदगी की परत जमा हो जाती है। जो दिखने में भद्दी लगती है। उंगलियों की पीछे की तरफ हाथों पर कालापन दिखने लगता है। साथ ही उस जगह की स्किन हार्ड भी हो जाती है। कई बार सनबर्न की वजह से भी टैनिंग हो जाती है। हाथों का यही कालापान दूर करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे काम आएंगे। जिनकी मदद से आप हाथों की त्वचा की टैनिंग को दूर कर पाएंगी। साथ ही इनसे त्वचा मुलायम भी हो जाएगी।

तो चलिए जानें कौन से हैं वो घरेलू नसुखे जिन्हें आजमाने से हाथों की त्वचा का कालापन और टैनिंग खत्म हो जाएगी।

दही से दूर होती है टैनिंग

दही की मदद से चेहरे की टैनिंग भी दूर होती है। हाथों का कालापन दूर करने के लिए एक कप दही में एक चुटकी हल्दी को मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को हाथों पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। फिर हल्के हाथों से रगड़कर छुड़ा दें। सप्ताह में तीन से चार बार इस पेस्ट को लगाने से धीरे-धीरे टैनिंग दूर हो जाएगी।

एलोवेरा

अगर धूप और धूल की वजह से सनबर्न हो रहा है। तो इसे दूर करने के लिए एलोवेरा जेल बहुत काम आएगा। एलोवेरा जेल को लेकर हाथों पर रगड़ें और रातभर के लिए छोड़ दें। फिर अगले दिन पानी से धो लें। रोजाना एलोवेरा जेल लगाने से कुछ ही दिनों में टैनिंग हल्की पड़ने लगती है।

नींबू

नींबू का रस शरीर पर जमा गंदगी को तेजी से हटाता है। इसे हाथों की टैनिंग हटाने के लिए बिल्कुल साधारण तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। बस एक चम्मच नींबू के रस को एक कटोरी पानी में मिला लें। पानी थोड़ा गर्म ही लें। इस पानी में हाथों को डुबोएं। करीब 15 मिनट तक हाथों को डुबोएं रहें। फिर निकालकर पानी से साफ कर लें। नींबू की मदद से भी त्वचा का कालापन और टैनिंग हल्की पड़ेगी और खत्म होगी।

टमाटर

टमाटर के गूदे को दही के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को हाथों पर लगाकर छोड़ दें। करीब 15 मिनट बाद जब ये सूख जाए तो मसाज करते हुए इसे छुड़ा लें। टमाटर और दही दोनों मिलकर टैनिंग को कम करने का काम करेगा। साथ ही स्किन भी मुलायम होकर ग्लो करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here