Tim Paine Viral Text Messages: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। पेन ने 2017 में एक लड़की को अपनी अश्लील तस्वीरें और मैसेज भेजे थे। वो मैसेज काफी वायरल हो रहे हैं। इसी कारण उनको इस्तीफा देना पड़ा। पेन द्वारा जो मैसेज किए गए हैं, उसमे बहुत ही भद्दी बातें लिखी गई है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोने लगे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान
टिम पेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कप्तानी पद छोड़ने की घोषणा की। इस दौरान उनके आंखों से आंसू भी छलक गए। उन्होंने कहा, ‘मैं ऑस्ट्रेलिया मेन्स क्रिकेट टीम के कप्तान के पद से इस्तीफा देता हूं। यह बहुत कठिन फैसला है, लेकिन मेरे परिवार और क्रिकेट के लिए सही है।’
2017 में मिली थी क्लीन चीट
2017 में जब ये घटना सामने आई थी, तब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और तंजानिया क्रिकेट ने जांच की थी। उस समय दोनों ने उन्हें क्लीन चिट दे दी थी और माना था कि पेन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आचार संहिता का किसी भी प्रकार से उल्लंघन नहीं किया है। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने पेन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
पेन ने और क्या कहा?
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा, ‘चार साल पहले मैंने एक सहयोगी को मैसेज भेजा था। उस समय इसकी जांच की गई थी। मैंने जांच में पूरा सहयोग दिया था। उस समय पाया गया कि मैंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं किया है। हालांकि मुझे उस समय भी अपनी गलती पर खेद था और आज भी है। अब उस निजी मैसेज को सार्वजनिक कर दिया गया है। मेरी पत्नी और मेरे परिवार मेरा साथ हैं। इसके लिए मैं उनका आभारी हूं।’