क्या सलमान खान बिग बॉस (Bigg Boss) शो को अलविदा कहेंगे?

0
54
Will-Salman-Khan-say-goodbye-to-Bigg-Boss-show

टेलीविजन के पॉपुलर शो बिग बॉस (Bigg Boss) का 13वां सीजन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है। कभी घर के कंटेस्टेंट्स के बीच तीखी बहस के हो जाती है, तो कभी घरवालों के बीच अचानक रोमांस जाग जाता है। लेकिन दर्शकों को वीकेंड का सबसे ज्यादा इंतजार रहता है क्योंकि इस दिन सलमान खान बिग बॉस में नजर आते हैं और हफ्ते भर कंटेस्टेंट द्वारा की गई हरकतों पर उनकी क्लास लगाते हैं। खबर है कि सलमान बीच में ही शो छोड़ सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो बिग बॉस 13 को उनकी दोस्त होस्ट करती दिख सकती हैं।

बिग बॉस का 13वां सीजन दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है जिसके चलते शो की अवधि भी बढ़ा दी गई है। इस बीच शो के फिनाले की तारीख भी सामने आ गई है। आमतौर पर ये शो तीन महीने के लिए होता है लेकिन खबरों के मुताबिक शो को पांच हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है। ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस का फिनाले 16 फरवरी 2020 को शूट किया जाएगा।

एक तरफ जहां बिग बॉस 13 को पांच हफ्ते आगे बढ़ाने की बात सामने आ रही है तो वहीं ऐसी खबरें भी हैं कि सलमान खान शो को अलविदा कह सकते हैं। बताया जा रहा है कि सलमान की आगामी फिल्म ‘राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई’ का शेड्यूल पहले से ही तय है, साथ ही फिल्म से जुड़े दूसरे स्टार्स की डेट भी फिक्स हो चुकी है। ऐसे में बिग बॉस के लिए शूट कर पाना सलमान के लिए मुश्किल हो सकता है।

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, ‘शो के मेकर्स लगातार सलमान खान के साथ बात कर रहे हैं कि वो बिग बॉस 13 के लिए कुछ और दिन दे दें। सलमान पहले से ही अपनी अपकमिंग फिल्म राधे के लिए डेट्स बुक करा चुके हैं और ऐसे में उन्हें शो छोड़ना ज्यादा आसान ऑप्शन लग रहा है। अगर ऐसा होता है तो फराह खान उनकी जगह लेंगी।’

ऐसा पहली बार नहीं होगा बिग बॉस को एक्सटेंशन मिल रहा है। इससे पहले बिग बॉस का 8वां सीजन भी आगे बढ़ाया गया था। उस वक्त सलमान की जगह फराह खान ने शो होस्ट किया था। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था।

‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में एमिलिया क्लार्क (Emilia Clarke) ने दिए न्यूड सीन, बोलीं- ‘मुझसे कहा गया था’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here