होली स्पेशल: करीना कपूर खान से लेकर मौनी रॉय तक, इन सेलेब्स ने शेयर की सोशल मीडिया पर होली की फोटोज

0
1493
bollywood-celebs-shared-holi-photos-on-social-media

Bollywood Celebs Shared Holi Pics: देशभर में आज होली का त्यौहार मनाया जा रहा है। आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सबके बीच होली की धूम देखने को मिल रही है। बॉलीवुड सेलेब्स हर खास मौके या त्यौहार पर अपने फैंस के साथ फोटोज शेयर और उन्हें विश करना नहीं भूलते। कई सेलिब्रिटिज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर फैंस को होली की बधाई दी। आइए देखते हैं, किसने क्या कैप्शन लिखकर तस्वीरें साझा की-

मौनी रॉय

मौनी रॉय ने अपने पति सूरज नांबियर के साथ फोटो शेयर की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘भगवान करे आप सबकी जिंदगी हमेशा प्यार और खुशी के रंगो से भरी रहे, हैप्पी होली’।

मृणाल ठाकुर

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने अपने दोस्तों के साथ होला खेलते हुए पिक्चर्स शेयर की, साथ ही ‘हैप्पी होली’ का कैप्शन भी लिखा।

करीना कपूर खान

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपने छोटे बेटे जेह के साथ रेत से खेलते हुए फोटो शेयर की। जिस पर एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया, ‘होली पर हम रेत के महल बनाते हैं, हैप्पी होली’।

पलक तिवारी

‘बिजली-बिजली’ गाने की फेम पलक तिवारी ने खूबसूरत फोटोज शेयर की, जिसमें उनके हाथ लाल गुलाल में रंगे हुए हैं। इस फोटो पर पलक ने कैप्शन लिखा, ‘सबको होली की बहुत शुभकामनाएं। होली प्यार और करुणा के बारे में है, प्लीज अपने आस पास के जानवरों को थोड़ा प्यार दिखाएं। उन पर रंग डालने के बजाय उन्हें कुछ खाना, या ठंडा पानी / दूध दें। आइए सकारात्मकता फैलाएं’।

अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन ने सफेद टी शर्ट रंगों में रंगी हुई पहने फोटोज शेयर की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी होली’।

सेलिना जेटली

एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने अपनी एक एडिट्ड फोटो अपलोड की, जिस शॉट पर हैप्पी होली भी लिखा हुआ है। उन्होने इसे कैप्शन दिया, ‘टाइम फॉर सम सीरीयस कलर थेरेपी। हैप्पी होली सबको’।

इशा देओल

इशा देओल ने अपने पति और बच्चों के साथ पिचकारी और रंगों से होली खेलते हुए फोटो साझा की, जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘हमारी फैमिली का ओर से आपकी फैमिली को, हैप्पी होली’

कटरीना कैफ

कटरीना कैफ ने शादी के बाद सास-ससुर के साथ सेलिब्रेट की पहली होली, फोटोज में दिखी पूरी कौशल फैमिली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here