अभिनेत्री जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘मिली’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ गया है, जो काफी शानदार है। बता दें कि इस फिल्म को जान्हवी के पिता बोनी कपूर प्रोड्यूस करने वाले हैं। आपको बता दें कि जान्हवी बॉलीवुड के सबसे चर्चित स्टारकिड्स में शामिल हैं। एक स्टारकिड होने के नाते उन्हें मिलने वाले प्रिवलेज को लेकर अक्सर चर्चा होती है। हाल ही में जान्हवी ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक बातचीत के दौरान कहा कि लोगों को उनके बारे में काफी गलतफहमी है। इसके अलावा जान्हवी ने अपनी मां श्रीदेवी के स्टारडम पर भी बात की।
हाल ही में एक बातचीत के दौरान जान्हवी ने कई बातों का जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘लोगों को लगता है कि मैं अपनी पोजिशन को ‘फॉर ग्रांटेड’ लेती हूं, लेकिन यह मेरे बारे में काफी बड़ी गलतफहमी है’। उन्होंने कहा कि वह बहुत प्रतिभाशाली और सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस भले न हों, लेकिन सेट पर वह परिश्रमी लोगों में शुमार हैं। जान्हवी ने कहा, ‘मैं क्योंकि प्रिवलेज्ड हूं, इसलिए लोग सोचते हैं कि मैं हार्ड वर्क से अनजान हूं। मैं बहुत प्रतिभाशाली और खूबसूरत भले न हूं, लेकिन इस बात का वादा करती हूं कि मैं सेट पर मेहनती लोगों में से एक हूं। मैं यह बात लिखित में दे सकती हूं। इसलिए मेरे काम और मेहनत को लेकर शक न करें।’
बातचीत के दौरान जान्हवी ने अपनी करियर चॉइस का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘मैं एक ही चीज बार-बार नहीं कर सकती, क्योंकि मुझे बोरियत होने लगती है। मुझे चीजों को दोहराने से नफरत है, मैं चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहती हूं। तभी मुझे लगता है कि मैं तरक्की कर रही हूं, नहीं तो ऐसा महसूस होता है कि समय बर्बाद हो रहा है।’ आपको बता दें कि जान्हवी ने वर्ष 2018 में धड़क से बॉलीवुड डेब्यू किया था। वह दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी हैं। इसके बाद जान्हवी गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल, रूही जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। आखिरी बार जान्हवी को गुड लक जेरी में देखा गया। इस फिल्म में जान्हवी के अभिनय की खूब तारीफ हुई। अब वह ‘मिली’ को लेकर चर्चा में हैं। इसके अलावा जान्हवी की झोली में ‘मि. एडं मिसेज माही’ भी है। इसके अलावा वह वरुण धवन के साथ बवाल में भी नजर आएंगी।
बातचीत के दौरान जान्हवी ने अपनी दिवंगत मां और एक्ट्रेस श्रीदेवी और उनके स्टारडम के बारे में भी बात की। जान्हवी ने कहा कि उनकी मां के स्टारडम के करीब कोई नहीं आ पाएगा। जान्हवी ने कहा कि उन्होंने अपनी मां के स्टारडम के बारे में लोगों से सुना है। इससे उन्हें यकीन है कि उनकी मां की जगह कोई नहीं ले सकता। जान्हवी ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि कोई मेरी मां के स्टारडम के करीब आएगा। मैंने लोगों से उनके बारे में सुना है। लोगों की बातें सुनने के बाद मुझे उनके स्टारडम का एहसास होता है। मुझे लगता है कि यह दुर्लभ है और ऐसा बार-बार नहीं देखने को मिलता है। यह पूरे जीवनकाल में सिर्फ एक बार ही होता है।’