सामंथा को डीप नेक ड्रेस पहनने पर किया गया ट्रोल, एक्ट्रेस बोलीं-क्या हम महिलाओं को हेमलाइन्स और नेकलाइन्स के आधार पर जज करना बंद करेंगे?

0
364
Samantha Ruth Prabhu

साउथ की एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे आए दिन अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स, डेली लाइफ और फोटोशूट्स से जुड़ी पोस्ट भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में सामंथा ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ फोटोज शेयर की हैं। उनके इन फोटोज पर कुछ यूजर्स ने भद्दे कमेंट किए और उन्हें जमकर ट्रोल भी किया। जिसपर अब सामंथा ने पोस्ट शेयर कर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।

दरअसल, ‘पुष्पा’ फेम समांथा ने फोटोशूट की जो फोटोज शेयर की हैं, उसमें वे ग्रीन कलर के डीप नेक गाउन ड्रेस में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस का यह बोल्ड और बेबाक अंदाज जहां कई लोगों को काफी पसंद आया, तो कुछ लोग ऐसे भी रहे जो बुरी तरह उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। इस पर अब समांथा ने ट्रोल करने वालों की जमकर क्लास लगाई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर महिलाओं को जज करने वालों को सबक सिखाते हुए एक लंबा नोट लिखा है।

Read Also: बॉडी को शेप में रखने के लिए जान्हवी कपूर लेती है यह स्ट्रिक्ट Diet, आप भी करें फाॅलो

क्या हम महिलाओं को हेमलाइन्स और नेकलाइन्स के आधार पर जज करना बंद करेंगे?

सामंथा रुथ प्रभु ने नोट में लिखा है, “एक महिला होने के नाते, जो मुझे पहली शिक्षा मिली कि आखिर जज होना होता क्या है। हम महिलाओं को उन्होंने क्या पहना है, उनका रंग, पढ़ाई, समाज में स्थान, उनका व्यक्तित्व, स्किन कलर जैसी तमाम चीजों को लेकर जज करते हैं। ये लिस्ट बढ़ती ही जाती है। किसी महिला पर उनके कपड़ों को लेकर कमेंट करना सबसे आसान होता है, जो हम कर सकते हैं।

सामंथा ने नोट में आगे लिखा, “अब जबकि हम साल 2022 में हैं तो क्या हम महिलाओं को हेमलाइन्स और नेकलाइन्स के आधार पर जज करना बंद करेंगे? और खुद को सुधारने में ध्यान लगा सकते हैं। इसे अपने अंदर की मोड़ते हुए खुद को ट्रेंज करना ही सही विकास है। अपने आदर्शों को किसी और पर थोपने से कभी किसी का भला नहीं हुआ। आइए हम किसी व्यक्ति को मापने और समझने के तरीके को धीरे-धीरे फिर से लिखें।” सामंथा ने अपनी इस पोस्ट से उन लोगों को करारा जवाब दिया है, जो लगातार एक्ट्रेस के कपड़ों और उनके पहनावे को लेकर ट्रोल कर रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here