Bigg Boss 13 – रश्मि-सिद्धार्थ के कॉमन फ्रेंड का खुलासा, बताया क्या है दोनों की असलियत

0
143
bigg-boss-13-reason-why-siddharth-shukla-says-rashami-desai-i-favoured-on-you

‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) में आए दिन रश्मि देसाई (Rashami Desai) और सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) के झगड़े होते रहते हैं। रश्मि की जैसे ही वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई उसके बाद इन दोनों का झगड़ा फिर से देखने को मिला। हालांकि इन दोनों के झगड़े के पीछे की असली वजह क्या है? इस बात का अभी तक शो में खुलासा नहीं हुआ है। यह बात तो कई बार घरवाले और खुद रश्मि कह चुकी हैं कि यह झगड़ा उनका सीरियल ‘दिल से दिल तक’ से चल रहा है। खास बात है कि इस शो (Bigg Boss 13) के दौरान सिद्धार्थ ने रश्मि से कहा था कि ‘मेरे बहुत अहसान हैं आप पर।’ यह सुनते ही रश्मि भड़क उठी थीं। अब सिद्धार्थ के इन शब्दों की असलियत का खुलासा हो चुका है।

स्पॉट ब्वॉय (SpotboyE) वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक सीरियल ‘दिल से दिल तक’ के दौरान रश्मि और सिद्धार्थ की लड़ाई इतनी बढ़ गई थी कि मेकर्स ने फैसला लिया था कि उन दोनों में से कोई एक ही शो में रह सकता है।’ रिपोर्ट के मुताबिक रश्मि और सिद्धार्थ के कॉमन दोस्त ने बताया- ‘मेकर्स की मीटिंग के बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने स्टैंड लिया और कहा अगर इस शो से कोई जाएगा तो वो है।’

सिद्धार्थ ने आगे कहा था- ‘रश्मि इस शो से आगे बढ़ सकती हैं। उसने शो छोड़ दिया क्योंकि रश्मि देसाई उस वक्त आर्थिक परेशानी से जूझ रही थीं।’ इसके बाद शो में सिद्धार्थ की जगह किसी और अभिनेता को लिया गया था। शो के दौरान रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर बड़ा खुलासा कर चुकी हैं।

वाइल्ड कार्ड एंट्री से पहले रश्मि ने देवोलीना और सिद्धार्थ डे से कहा था- ‘ये मुझे कई बार कह चुका है कि मैंने तुम पर अहसान किया है। सिद्धार्थ के मुताबिक मेकर्स मुझे शो में रिप्लेस कर रहे थे लेकिन उसने ऐसा नहीं होने दिया। जबकि चैनल में जाकर इसी ने बोला था कि रश्मि को निकाल दो। बहुत झगड़े करते थे हम लोग इसलिए चैनल ने मीटिंग भी बुलाई थी। प्रोडक्शन ने कहा था कि हम लोग हैंडिल नहीं कर पा रहे। हमारे लव सीन कोई देख लो तो ये नहीं कहेगा कि अभी गालियां देकर हटे हैं। वो मुझे गालियों से मारता था और मैं प्यार से।’

आठ नवंबर के ‘बिग बॉस’ के टेलीकास्ट हुए एपिसोड में भी सिद्धार्थ और रश्मि से जुड़े देवोलीना ने सवाल पूछे। रश्मि ने देवोलीना से पूछा- ‘आखिर रश्मि और सिद्धार्थ के बीच ऐसा क्या हुआ था?’ रश्मि कहती हैं- ‘उससे ज्यादा बुरा इंसान मैंने अभी तक नहीं देखा। इसने मेरे साथ ऐसा किया है कि अगर मर भी रहा होगा तो पानी भी नहीं दूंगी।’ वहीं अरहान कहते हैं कि ‘अभी सही समय नहीं आया है यह बताने का।’

अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने ग्राजिया मैगजीन के लिए करवाया सेक्सी फोटोशूट, एक्ट्रेस की हॉटनेस के आप भी हो जाएंगे दीवाने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here