[ad_1]
मैंने काफी बुरा अनुभव
कैमिला ने बताया कि ये घटना तब की है जब वह न्यूयॅार्क यूनिवर्सिटी के एक स्कूल में पढ़ रही थीं। स्पॅाटबॅाय की खबर के अनुसार उन्होंने इस पर बात करते हुए कहा कि कॅालेज में हर किसी की तरह मेरा पहला साल काफी मुश्किल रहा। मैं पढ़ाई की बात नहीं कर रही हूं। मैंने काफी बुरा अनुभव किया है।
मुझे ड्रग्स देकर मेरे साथ
वह आगे बताती हैं कि मुझे ड्रग्स देकर मेरा शारीरिक शोषण किया गया है। इसके आगे बिना कुछ विस्तार में बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि तब से लेकर आज तक उन्होंने ये तय कर लिया कि वह खुद को पहले से ज्यादा सुरक्षित और सहज करने के लिए जिंदगी में कुछ भी करेंगी।
घटना के बाद लिया ये फैसला
इस घटना के जिंदगी से हार मानने का फैसला कैमिला ने नहीं लिया। उन्होंने खुद की पीठ पर To Build a home का टैटू बनवाया। कैमिला का मानना है कि ये टैटू उन्हें याद दिलाता है कि किस तरह उन्हें अपने आस पास के माहौल को मजबूत बनाना है।
रोल मॅाडल बनना
कैमिला ने कहा कि वह अब लोगों में जागरूकता फैलाना चाहती हैं। जहां पर खाना खाने की आदतों से जुड़े डिसआर्डर पर बात करना चाहती हैं जो कि काॅलेज स्टूडेंट के लिए जरूरी है। वह रोल मॅाडल बनना चाहती हैं। कैमिला का मानना है कि अच्छी सेहत जरूरी है।
[ad_2]