उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने फैशन सेंस की वजह से हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। वह अक्सर कुछ ऐसा अतरंगी पहनकर सामने आती हैं, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ जाते हैं। वह अपने आउटफिट की वजह से ट्रोल भी होती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा हुआ है। इस बार उर्फी का नया लुक देखकर लोगों का सिर चकरा गया है। उर्फी हमेशा रिविलिंग आउटफिट में दिखती हैं। लेकिन इस बार उर्फी ने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी। उर्फी ने कपड़ों को छोड़ सिर्फ तस्वीरों से अपना लुक पूरा किया है।
उर्फी जावेद ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उर्फी ने आउटफिट को छोड़कर तस्वीरों से अपनी बॉडी को ढका हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी जावेद ने अपने शरीर पर काफी सारी अपनी तस्वीरों को चिपकाया हुआ है। इस दौरान उर्फी की बॉडी पर एक भी कपड़ा नहीं है। हैरानी की बात ये है कि इस लुक में भी उर्फी जावेद काफी रिलैक्स होकर डांस कर रही हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने एक कैप्शन भी दिया है, जिसमें अभिनेत्री ने बताया है कि उन्हें ये आइडिया कहां से मिला? उर्फी ने कैप्शन में लिखा, ‘यह आइडिया इंटरनेट पर देखा था। इसे क्रिएट करना चाहती थी और ये लीजिए।’ उर्फी जावेद का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ ही घंटों में उर्फी के इस वीडियो को हजारों लोगों ने लाइक किया है।
उर्फी जावेद के इस वीडियो पर यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं। कई लोगों ने उर्फी जावेद के लुक का मजाक उड़ाया है। एक यूजर ने लिखा, ‘क्या फोटो फ्रेम बनकर घूम रही हो।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘क्या स्टाइल है।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘गजब स्टाइल है तेरे।’ इतना ही नहीं, एक यूजर ने तो उर्फी से ये फोटोज तक मांग ली। इसके अलावा, कई यूजर्स ने उर्फी के इस लुक की तारीफ भी की है।