उर्वशी रौतेला का वैलेंटाइन वीडियो वायरल, आँखे दिखी नशे मे

0
727
Urvashi Rautela mimics delhi girls during valentines week

वैलेंटाइन वीक के दौरान पोस्ट किया गया उर्वशी रौतेला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उर्वशी रौतेला ये बताती नजर आ रही हैं कि दिल्ली की लड़कियां वैलेंटाइन वीक में कैसे रिएक्ट करती हैं। वीडियो में उर्वशी किसी लवर गर्ल की तरह एक्ट कर रही हैं। ये वीडियो काफी फनी है और इसके कैप्शन में उर्वशी रौतेला ने लिखा- इस वैलेंटाइन वीक दिल्ली की लड़कियां कुछ ऐसे एक्ट करेंगी। आप बोलो आई लव यू बस एक बार बोल दो। “This Valentine Week Delhi girls be like: Aap bolo I LOVE YOU bas ek baar bol do”

इस फनी वीडियो को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और कमेंट बॉक्स में फैन्स ने ढेरों प्रतिक्रियाएं दी हैं। तकरीबन 20 लाख बार देखे जा चुके इस वीडियो पर कमेंट बॉक्स में लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने उर्वशी पर नशे में ये वीडियो बनाने का इशारा करते हुए लिखा- कौन सा ब्रांड था? एक अन्य यूजर ने लिखा- आज तो चढ़ा रखी है फुल. दूसरे ने लिखा- इस वैलेंटाइन डे भी सिंगल रह गईं।

ढेरों लोगों ने कहा है कि उर्वशी रौतेला ने नशे में ये वीडियो रिकॉर्ड किया है। उनकी आंखें हल्की लाल और चढ़ी हुई लग भी रही हैं। अब क्या ये वीडियो उन्होंने वाकई नशे में रिकॉर्ड किया है या फिर होश में ये तो कहना मुश्किल है लेकिन हां एक बात साफ तौर पर कही जा सकती है और वो ये कि वीडियो मजेदार है और इसे फैन्स खूब मजे लेकर देख रहे हैं। वायरल हो चुके इस वीडियो के अलावा अगर उर्वशी वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों बड़े पर्दे पर कम ही नजर आ रही हैं।

उर्वशी रौतेला ने हार्दिक पांड्या के साथ अफेयर की खबरों पर तोड़ी चुप्पी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here