- Advertisement -
मुख्यएकता कपूर और उनकी मां पर POCSO एक्ट में केस: वेब सीरीज...

एकता कपूर और उनकी मां पर POCSO एक्ट में केस: वेब सीरीज ‘गंदी बात’ में नाबालिग लड़कियों के आपत्तिजनक सीन्स फिल्माने का आरोप

Related

बॉलीवुड और टीवी सीरियल की प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ मुंबई में POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। यह केस ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘ऑल्ट बालाजी’ की वेब सीरीज ‘गंदी बात’ के सीजन 6 से जुड़ा है।

एकता और उनकी मां पर आरोप है कि उन्होंने इस वेब सीरीज में नाबालिग लड़कियों के आपत्तिजनक सीन्स फिल्माए थे। हालांकि ये विवादित एपिसोड इस एप पर फिलहाल स्ट्रीम नहीं हो रहा है।

मुंबई के एक शख्स ने FIR कराई, महापुरुषों और संतों के अपमान का भी आरोप मुंबई के बोरिवली स्थित एमएचबी पुलिस थाने में एक स्थानीय नागरिक ने ऑल्ट बालाजी की पूर्व निर्माता एकता और उनकी मां शोभा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाए हैं कि सीरीज के एक एपिसोड में POCSO एक्ट के नियमों का उल्लंघन करने वाले कुछ सीन दिखाए गए थे।

इसके साथ ही वेब सीरीज में सिगरेट के विज्ञापन का इस्तेमाल करते हुए महापुरुषों और संतों का अपमान किया गया। इसकी वजह से शिकायतकर्ता की भावनाओं को ठेस भी पहुंची।

इस तरह सीरीज में पोक्सो एक्ट के अलावा IT एक्ट 2000, वुमन प्रोहिबिशन एक्ट 1986 और सिगरेट्स-अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 जैसे कानूनों का उल्लंघन किया गया है।

Related

एकता और शोभा ने नहीं दिया रिएक्शन हालांकि अभी तक इस मामले में एकता कपूर या शोभा कपूर की ओर से कोई बयान नहीं आया है। हाल ही में बच्चों पर बनने वाली अश्लील फिल्मों पर अदालत की हुई टिप्पणी के बाद इन दोनों के खिलाफ ये मामला दर्ज किया गया है।

बीते 27 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने बच्चों से जुड़े अश्लील कंटेंट को लेकर एक बड़ा फैसला सुनाया था। कोर्ट ने कहा था कि बच्चों को लेकर इस तरह का अश्लील कंटेंट देखना, पब्लिश करना और डाउनलोड करना गुनाह है।

2020 में भी इसी सीरीज को लेकर केस दर्ज हुआ था एकता और उनकी वेब सीरीज ‘गंदी बात’ इससे पहले भी विवादों में रही है। 2020 में इसी सीरीज के एक सीजन में सेना के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री दिखाने के मामले में एकता के खिलाफ केस दर्ज हुआ था।

बिहार के बेगूसराय जिले की एक अदालत ने तो एकता और शोभा की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था। केस को एकता ने हाईकोर्ट में चुनौती भी दी थी।

उनकी तरफ से कहा गया था कि वेब सीरीज में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। जांच और पक्ष सुने बगैर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। इसे निरस्त किया जाना चाहिए। इस मामले की जांच अभी जारी है।

एकता-शोभा ने 1994 में शुरू किया था प्रोडक्शन हाउस सुपरस्टार जितेंद्र की बेटी एकता कपूर देश की मशहूर फिल्म और टीवी प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं। वो बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड की जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं जिसकी शुरुआत उन्होंने 1994 में की थी।

Related

एकता की मां शोभा कपूर इस कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।

टीवी क्वीन के नाम से मशहूर हैं एकता कपूर एकता को टीवी क्वीन के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने टीवी पर ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहानी घर घर की’, ‘हम पांच’, ‘जोधा अकबर’ और ‘नागिन’ जैसे कई हिट शोज दिए हैं।

इसके अलावा एकता ने ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’, ‘एक विलन’, ‘ड्रीम गर्ल’ और ‘शूटआउट एट वडाला’ जैसी फिल्में भी प्रोड्यूस की हैं। टीवी शोज और फिल्में प्रोड्यूस करने के बाद एकता ने साल 2017 में ओटीटी एप ऑल्ट बालाजी की शुरुआत की थी। साल 2020 में एकता को पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -