- Advertisement -
सेलिब्रिटीकिस्सा: जब राधिका आप्टे ने साउथ के सुपरस्टार को मारा थप्पड़, ऑफर...

किस्सा: जब राधिका आप्टे ने साउथ के सुपरस्टार को मारा थप्पड़, ऑफर होने लगी थीं एडल्ट फिल्में

Related

बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे अपने संजीदा किरदारों और शानदार एक्टिंग स्किल्स के लिए जानी जाती हैं। वह जिस भी फिल्म में होती हैं, वह खुद को रोल के अनुसार ढाल लेती हैं। उन्होंने ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद राधिका, ‘पार्च्ड’, रक्त चरित्र, रक्त चरित्र 2, शोर इन द सिटी, मांझी द माउंटमैन, बदलापुर, और हंटर जैसी कई शानदार फिल्मों में काम कर चुकी हैं। लेकिन शुरुआती दिनों में राधिका को बॉलीवुड की रंगीन दुनिया के पीछे की छिपी गंदगी का भी सामना करना पड़ा था। इतना ही नहीं राधिका को अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से विवादों का सामना करना पड़ता है।

Read Also: राधिका आप्टे न्यूड वीडियो की वजह से शर्म के मारे चार दिन तक घर से नहीं निकली थीं

चलिए जानते हैं 6 सितंबर 1985 को जन्मीं राधिका के लिए कितना मुश्किल था बॉलीवुड का सफर।

शुरुआत में मिले छोटे रोल

राधिका को सबसे पहले साल 2005 में फिल्म वाह लाइफ हो तो ऐसी में उन्हें छोटा सा रोल मिला था। इसके बाद फिल्म शोर इन द सिटी, रक्त चरित्र और रक्त चरित्र-2, द वेटिंग रूम और आई एम में उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिलने लगी। इसके बाद राधिका ने हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगु बंगाली समेत कई भाषाओं में फिल्में करनी शुरु कर दीं।

साउथ स्टार को मारा थप्पड़

ये उस वक्त की बात है कि जब राधिका तमिल फिल्मों में काम करने लगी थीं। एक दिन शूटिंग के दौरान साउथ के जाने माने एक्टर उनके पास आए और अचानक उनके पैर में गुदगुदी करनी शुरू कर दी। राधिका को एक्टर पर इतनी जोर से गुस्सा आया कि उन्होंने एक जोरदार थप्पड़, एक्टर के गाल पर जड़ दिया था। राधिका ने एक टॉक शो में बताया था कि वह उस एक्टर से पहले कभी नहीं मिली थीं और उसे जानती भी नहीं थीं। ऐसी हरकत वह बर्दाश्त नहीं कर पाई और उन्होंने सब के सामने थप्पड़ मार दिया।

Related

एडल्ट फिल्मों के मिलने लगे ऑफर

राधिका आप्टे ने अहल्या और बदलापुर में बोल्ड सीन दिए थे, जिसके बाद उनके पास एडल्ट फिल्म करने के ऑफर आने लगे थे। लगातार ऐसी कॉल्स आने की वजह से राधिका ने फोन उठाना ही बंद कर दिया था। इससे वो काफी परेशान हो गईं थीं।

विवादों से रहता है नाता

राधिका आप्टे ने कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया है। पैडमैन, अंधाधुन, बदलापुर, सेक्रेड गेम्स, घुल जैसी वेब सीरीजों और फिल्मों में उनको खूब वाहवाही मिली। लेकिन इसके बाद भी वह विवादों में घिरी रहती हैं। खासतौर पर उनकी बोल्ड तस्वीरों और सीन की वजह से वह ट्रोल्स के निशाने पर भी रहती हैं।

Related Articles

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -