सोशल मीडिया पर वायरल हुई मैगजीन के लिए लेडी गागा का न्यूड फोटो शूट

0
151
Lady gaga

लेडी गागा का नाम सामने आते ही हमारे सामने एक यूनिक स्टाइल में फैशन के साथ खड़ी हुई खूबसूरत महिला सामने आती है। गाने के साथ वह अपने स्टाइल और ड्रेसिंग को लेकर फैंस के बीच लोकप्रिय हैं। फिलहाल लेडी गागा के फैंस उनके आने वाले नए म्यूजिक एल्बम का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच लेडी गागा ने एक इंटरनेशनल मैगजीन के लिए एक खास फोटोशूट करवाया है। जिसे काफी तेजी से देखा जा रहा है।

आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर लेडी गागा के 39.8 मिलियन फॅालोवर्स है। ऐसे में उनकी इस न्यूड तस्वीर को 8 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। हालांकि लेडी गागा ने ये बताया है कि ये एक कला है। इसे गलत समझने की जरूरत नहीं है। चलिए देखते हैं लेडी गागा की ये वायरल हुई न्यूड तस्वीर..

फैशन के लिए लोकप्रिय

लेडी गागा अक्सर अपने स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती हैं। वह अपने फैशन के लिए काफी लोकप्रिय हैं। इस बार भी उनका ये यूनिक स्टाइल लोगों को काफी पसंद आ रहा है। जहां पर उन्होंने अपने न्यूड फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया है।

यूनिक फोटोशूट

यूनिक फोटोशूट

लेडी गागा ने ये फोटोशूट अपने एक मैगजीन के लिए करवाया है। इस फोटो शूट में उनका लुक काफी यूनिक रखते हुए उन्हें आधा इंसान और आधा रोबोट रखा गया है।

नेकड फोटोशूट

नेकड फोटोशूट

उनका ये फोटोशूट नेकड रहा है। उनकी इस तस्वीर को लोग तेजी से देख रहे हैं । इस वजह से ये चर्चा में आ गई है।

ये किसी भी तरह की पॅार्नोग्राफी नहीं

ये किसी भी तरह की पॅार्नोग्राफी नहीं

आपको बता दें कि जिस मैगजीन के लिए उन्होंने ये फोटोशूट करवाया है। उसका कारण भी बताया है। अपने न्यूड होने पर उन्होंने कहा है कि हम आर्ट यानी की कला बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ये किसी भी तरह से पॅार्नोग्राफी नहीं है।

कोरोना के कारण

कोरोना के कारण

फिलहाल आपको बता दें कि लेडी गागा का नया एल्बम 10 अप्रैल को रिलीज होने जा रहा है। हालांकि कोरोना के कारण ये हो पाएगा या नहीं अभी इस पर संदेह बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here