Janhvi Kapoor: जान्हवी कपूर ने बोल्ड नेकलाइन और बॉडी फिटिंग ड्रेस में दिखाया ग्लैमर, ये तस्वीरें तो होंगी याद

0
346
Janhvi Kapoor Photoshoot

जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor Photoshoot) इन दिनों अपने रीविलिंग कपड़ों की वजह से जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। बॉडी फिटिंग गाउन से लेकर बैकलेस जंपसूट में उनका बोल्ड लुक जहां फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नही है। तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं। हालांकि जान्हवी कई मौकों पर बोल्ड और ग्लैमरस बॉडी फिटिंग कपड़ों में नजर आ चुकी हैं। जिसे उनके फैंस ने काफी पसंद किया था।

जान्हवी कपूर अपने बोल्ड लुक्स की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर हमेशा ही साझा करती रहती हैं। इस न्यूड शेड की बॉडी फिटिंग ड्रेस में जान्हवी अपने ऑवरग्लॉस बॉडी बड़े ही आसानी से फ्लांट कर रही हैं। जिसके साथ उन्होंने न्यूड शेड मेकअप को चुना है। मिनिमम बेस मेकअप के साथ ग्लॉसी रेड लिप्स और काजल रिम्ड आईज उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है। वहीं खुले मेसी बालों में जान्हवी का लुक फैंस को काफी पसंद आया था।

वहीं दूसरी तरफ फोटोशूट के लिए रेडी जान्हवी ने बेहद बोल्ड कपड़ों को चुना था। ब्लैक कलर के इस शिमरी ड्रेस में वो पोज देती दिखी थीं। जिसकी एक्सट्रिमली थाई हाई स्लिट और डीप प्लजिंग नेकलाइन इसे काफी बोल्ड बना रही थी। तो वहीं जान्हवी ने अपने परफेक्ट मेकअप से इसे और भी खूबसूरत बना दिया था।

जान्हवी हमेशा ही बोल्ड लुक में फोटोशूट करवाती हैं। वहीं इन तस्वीरों को वो फैंस के साथ साझा भी करती हैं। जिसमे उनका लुक ज्यादातर लोगों को पसंद आता है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब वो आइवरी शेड के इस आउटफिट में रेडी हुईं। स्पैगेटी स्लीव्स और काउल नेकलाइन वाली इस शार्ट ड्रेस की रश्ड डिजाइन काफी इंट्रेस्टिंग थी। जिसे जान्हवी ने अपने खास अंदाज से और भी ज्यादा बोल्ड बना दिया था।

सारा अली खान के साथ स्टेज शेयर करने के लिए जान्हवी ने इस ब्लिंगी पीच ड्रेस को चुना था। जिसकी बलून शेप स्लीव और डीप प्लजिंग नेकलाइन काफी बोल्ड थी। वहीं इस बॉडीकॉन शार्ट ड्रेस में जान्हवी अपनी कर्वी फिगर आसानी से फ्लांट कर रही थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here