- Advertisement -
बॉलीवुडकंगना रनोट की 'धाकड़ - Dhaakad' हुई सुपर फ्लॉप: नहीं बिक रहे...

कंगना रनोट की ‘धाकड़ – Dhaakad’ हुई सुपर फ्लॉप: नहीं बिक रहे फिल्म के OTT और सैटेलाइट राइट्स, प्रोड्यूसर्स को हुआ भारी नुकसान

Related

एक्ट्रेस कंगना रनोट की ‘धाकड़ – Dhaakad’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई है। लगभग 100 करोड़ रुपए के बजट में बनी यह फिल्म 7 दिन यानी फर्स्ट वीक में 5 करोड़ रुपए भी नहीं कमा पाई है। जिसका सीधा असर फिल्म के OTT और सैटेलाइट राइट्स की डील पर पड़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के सुपर फ्लॉप होने के बाद अब इसके OTT और सैटेलाइट राइट्स भी नहीं बिक रहे हैं। क्योंकि, मेकर्स को कोई खरीददार ही नहीं मिल रहा है।

फ्लॉप होने के बाद फिल्म के कई शोज हुए कैंसल

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘धाकड़’ की बॉक्स ऑफिस पर खराब परफॉर्मेंस के बाद इस फिल्म के कई शोज कैंसल कर दिए गए हैं। ऐसे में अब OTT पर जगह पाने के लिए भी फिल्म के मेकर्स को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। किसी भी फिल्म के OTT और सैटेलाइट राइट्स मूवी की रिलीज से पहले ही बेच दिए जाते हैं। किसी चैनल या OTT प्लेटफॉर्म को राइट्स बेचने के बाद होने वाली कमाई से प्रोड्यूसर्स को अच्छा मुनाफा हो जाता है। लेकिन ‘धाकड़’ के मामले में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।

सूत्रों के मुताबिक, मेकर्स ने ‘धाकड़’ के राइट्स फिल्म की रिलीज से पहले यह सोचकर नहीं बेचे कि हो सकता है कि उन्हें किसी बड़े OTT प्लेटफॉर्म से अच्छी डील मिल जाएगी। यही वजह रही कि फिल्म की शुरुआत में भी OTT और सैटेलाइट डील के बारे में मेकर्स ने कोई जानकारी नहीं दी थी। जबकि, आजकल हर फिल्म के रिलीज होने से पहले ही उसके स्ट्रीमिंग पार्टनर के बारे में जानकारी दी जाती है।

OTT और सैटेलाइट राइट्स के लिए कोई डील नहीं मिली

बताया जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर ‘धाकड़ – Dhaakad’ बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई है और ऐसे में प्रोड्यूसर्स को फिल्म के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स बेचकर अच्छी कमाई हो, इसकी कोई उम्मीद नहीं है। इतना ही नहीं फिल्म के मेकर्स को अब तक OTT और सैटेलाइट राइट्स के लिए कोई डील नहीं मिली है। कहा तो यह भी जा रहा है कि ‘धाकड़’ एक अडल्ट फिल्म है और इसे टीवी पर दिखाने के लिए भी मेकर्स को फिर से सर्टफिकेशन करवाना होगा, जो एक काफी लंबी प्रोसेस होती है। वहीं फिल्म को लेकर फैंस और क्रिटिक्स से भी अच्छा रिस्पांस नहीं मिला है।

Related

अमेजन को राइट्स बेचने की कोशिश कर रहे हैं मेकर्स

‘धाकड़’ को जी स्टूडियोज के जरिए थिएटर्स में डिस्ट्रीब्यूट किया गया है। मार्केट में चर्चा थी कि जी के वर्टिकल्स, जी-5 और जी सिनेमा फिल्म के OTT और सैटेलाइट राइट्स खरीद लेंगे। हालांकि, सूत्र ने दावा किया है कि जी-5 फिल्म का OTT पार्टनर नहीं है। मेकर्स अमेजन प्राइम वीडियो को राइट्स बेचने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ दिनों में फिल्म के OTT और सैटेलाइट राइट्स की डील को लेकर कंफर्म जानकारी सामने आ जाएगी। इंडस्ट्री से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि Zee अभी भी टीवी और डिजिटल प्रीमियर के लिए बोर्ड पर आ सकता है। आगे देखते हैं कि क्या होता है।

20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी धाकड़

हालांकि, ‘धाकड़ – Dhaakad’ के मेकर्स को अब राइट्स के लिए कम कीमत पर समझौता करना होगा। सूत्र ने कहा, ” ‘धाकड़’ लगभग 100 करोड़ रुपए के बजट में बनी है। ऐसे में मेकर्स के लिए नुकसान अकल्पनीय होगा।” रजनीश घई के डायरेक्शन में बनी इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म में कंगना के अलावा अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता और शाश्वत चटर्जी भी लीड रोल में हैं। फिल्म में कंगना एजेंट अग्नि के किरदार में नजर आई हैं। ‘धाकड़’ कंगना के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म भी बन गई है। यह फिल्म ओपनिंग-डे पर भी सिर्फ 75 लाख रुपए का ही बिजनेस कर पाई थी।

Read Also: साधारण लड़की से रातो रात ‘यूट्यूब सेंसेशन’ बनीं शर्ली सेतिया (Shirley Setia), लुक्स और हॉटनेस के दीवाने हैं युवा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -