- Advertisement -
सेलिब्रिटीपति ने समझ लिया था समलैंगिक, सनी लियोनी का खुलासा

पति ने समझ लिया था समलैंगिक, सनी लियोनी का खुलासा

Related

सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर एक दूसरे को 12 साल से जानते हैं। उनकी शादी को नौ साल हो चुके हैं। इस कपल के तीन बच्चे निशा, अशर और नोआह हैं। एक कपल के तौर पर सनी और डेनियल बेहद खुश हैं। उनके मिलने की कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। इसका खुलासा सनी ने एक इंटरव्यू के दौरान किया है।

अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला को दिए इंटरव्यू में सनी लियोनी ने बताया कि ‘हम लास वेगास में थे और मैं अपनी गर्लफ्रेंड के साथ थी। मैं डेनियल के बैंड मेट से मिलने के लिए मैंडले बे (Mandalay Bay) जा रही थी। अभिनेता पॉली शोर, जो कि एक कॉमेडियन भी थे, मैं उनके साथ डेट पर जाना चाहती थी लेकिन उन्होंने मुझे धोखा दिया।’

डेनियल ने खुलासा किया कि ‘पॉली की मुलाकात रास्ते में किसी और से हो गई और वह अपनी दोस्त से मिलने के लिए रवाना हो गए। इस तरह भगवान ने मुझे सनी से मिलवा दिया। यह भाग्य था।’ आगे सनी कहती हैं कि ‘डेनियल को लगता था कि मैं स्ट्रेट नहीं हूं। वो सोचते थे कि मैं समलैंगिक (लेस्बियन) हूं।’

सनी ने आगे बताया कि ‘मैं अपनी गर्लफ्रेंड के साथ थी जो कि लेस्बियन थी। हालांकि वो थोड़े पुरुषों की तरह कपड़े पहनती थी उन्होंने इसे कुछ और ही समझ लिया।’ डेनियल कहते हैं कि ‘मैं इस वजह से कन्फ्यूज हो गया क्योंकि दोनों ने एक दूसरे के हाथ पकड़े हुए थे। मैंने इसे अन्य तरीके से ले लिया।’

बता दें कि 19 साल की उम्र से सनी ने एडल्ट फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। फिल्मों और विज्ञापनों के अलावा सनी टीवी पर भी दिखाई देती हैं। एमटीवी पर प्रसारित सनी का शो ‘स्प्लिट्सविला’ युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है।

इस तरह करें अपनी ‘ब्रेस्ट’ की देखभाल, भूलकर भी न करें ये गलतियां

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -