- Advertisement -
TravelFree Food and Accommodation - Travel Tips: ट्रिप पर रहना और खाना...

Free Food and Accommodation – Travel Tips: ट्रिप पर रहना और खाना होगा एकदम मुफ्त, अगर इन प्रसिद्ध आश्रमों में ठहरने का है प्लान

Related

Free Food and Accommodation – Travel Tips: घूमने का शौक रखने वालों के लिए पहली प्राथमिकता पैसों की होती है। पैसे और समय होने पर वह किसी न किसी ट्रिप की योजना बना लेते हैं और सफर पर निकल जाते हैं। घूमना पसंद है तो बजट में ट्रिप प्लान की जा सकती है। इसलिए परिवहन के खर्च को कम करने के साथ ही ठहरने, खाने आदि पर होने पर खर्चों में भी सही तरीके से कटौती करके कम पैसों में अच्छी यात्रा का अनुभव मिलता है। पर्यटक फ्लाइट की जगह ट्रेन या बस से सफर करते हैं, जिसका टिकट कम पैसों में मिल जाता है।

पहले से टिकट बुक कराने में भी पैसों की बचत होती है। किसी सस्ते होटल में कमरा लेकर भी आप अपने ट्रिप में होने वाली फिजूलखर्ची को नियंत्रित कर सकते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ ऐसी जगहें भी हैं, जहां ठहरने और खाने पीने के लिए आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं। इन जगहों पर जब आप यात्रा पर जाएं तो रहने की मुफ्त सुविधा का लाभ लेकर आराम से घूम सकते हैं और एक अलग अनुभव ले सकते हैं। सफर के दौरान ठहरने और खाने की मुफ्त सुविधा आपको कुछ प्रसिद्ध आश्रमों में मिल सकती है। जानिए देश के मशहूर आश्रम, जहां रुकने के साथ खाना भी मिलता है मुफ्त।

ऋषिकेश का भारत हेरिटेज सर्विसेज

हिल स्टेशन पर छुट्टियां मनाने की इच्छा रखने वाले उत्तराखंड स्थित ऋषिकेश घूमना पसंद करते हैं। यहां सालभर लाखों करोड़ों सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं। अगर आप भी ऋषिकेश जाने का सोच रहे हैं तो यहां के भारत हेरिटेज सर्विसेज में ठहरना आपके लिए मजेदार अनुभव रहेगा। यह ऋषिकेश का प्रसिद्ध आश्रम हैं, जहां ठहरने और खाने के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना होगा। यह संस्था पर्यटकों को मुफ्त सेवा देती है।

ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन

Related

ऋषिकेश में ही मुफ्त में ठहरने और खाने की सुविधा आपको परमार्थ निकेतन में भी मिल जाएगी। इस आश्रम में यात्रियों को मुफ्त योगा क्लास भी ज्वाइन करने को मिलेगी। हालांकि यहां ठहरने के लिए लोगों को कुछ समाज सेवा जैसे-साफ सफाई, रसोई का काम, बगीचे का रखरखाव आदि करनी पड़ेगी।

तमिलनाडु का श्री रामनाश्रामम, तिरुवन्नामलई

दक्षिण भारत में कई तीर्थ स्थल हैं, जहां देशी-विदेशी सैलानी घूमने और मंदिरों के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में अगर आप तमिलनाडु जा रहे हैं तो यहां तिरुवन्नामलई में मौजूद श्री रामनाश्रामम में ठहर सकते हैं। इस आश्रम में आपको मुफ्त में रहने की सुविधा मिलेगी। जो भी भक्त मंदिर के दर्शन के लिए आते हैं, उन्हें यहां रुकने के लिए किसी तरह का खर्च नहीं करना पड़ता। यहां ठहरने के लिए आपके पहले से सूचित करना पड़ेगा।

हिमाचल प्रदेश का गुरुद्वारा मणिकरण साहिब

गर्मियों और सर्दियों दोनों ही मौसम में पर्यटकों के घूमने के लिए पहली पसंद हिमाचल प्रदेश है। यहां कई सारे दार्शनिक स्थल और हिल स्टेशन हैं। अगर आप हिमाचल प्रदेश में घूमने जा रहे हैं तो मणिकर्ण के गुरुद्वारा मणिकरण साहिब में आप मुफ्त में ठहर सकते हैं। खाना भी आपको फ्री में मिलेगा। यहां सुबह शाम लंगर की व्यवस्थी कि जाती है, जहां कोई भी खाना खा सकता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -