- Advertisement -
सेलिब्रिटीटॉप पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा बॉलीवुड में करना चाहती हैं काम: इरफान की...

टॉप पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा बॉलीवुड में करना चाहती हैं काम: इरफान की हीरोइन ने सलमान खान को बताया था छिछोरा, ऋतिक से की थी तौबा

Related

इरफान खान के साथ फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ में नजर आ चुकीं पाकिस्तान की अभिनेत्री सबा (Saba Qamar) फिर बॉलीवुड में काम करना चाहती हैं। वह इरफान खान के साथ काम करने को अपनी किस्मत मानती हैं। सबा ने यह भी बताया कि उन्होंने 2017 में बॉलीवुड स्टार विद्या बालन के साथ एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में काम किया था। इसमें उनके काम की खूब तारीफ हुई थी।

सबा कमर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत में बताया, ‘मुझे उन सभी (भारतीय कलाकारों) को धन्यवाद देने का मौका नहीं मिला। मैं अभिभूत हूं। मुझे खुशी है कि विद्या बालन, कंगना रनोट, श्रीदेवी और आलिया भट्ट के साथ मुझे फिल्मफेयर की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी में नामांकित किया गया। मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे इरफान खान साहब के साथ काम करने का मौका मिला।’

सबा ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि मैं अपना बेस्ट करूंगी। मैं एक पॉजिटिव शख्स हूं। अल्लाह की इच्छा है कि मैं बॉलीवुड में फिर काम करूं।’ सबा भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंधों के कारण हिंदी फिल्मों में अभिनय नहीं कर पा रही हैं।

Read Also: Poonam Pandey Birthday: साधारण परिवार में जन्मी पूनम पांडे आखिर क्यों बनाने लगीं एडल्ट वीडियोज?

सामाजिक मसलों पर बनीं फिल्में पसंद

सबा कमर को बॉलीवुड की सामाजिक मसलों पर बनीं फिल्में मसलन ‘पैडमैन’, ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ और ‘बधाई दो’ पसंद आईं। सबा कमर ने कहा, ‘जैसे (भारत में) आप इन पात्रों को जी रहे हैं, आप लोगों को दिखा रहे हैं, उन्हें शिक्षित कर रहे हैं, और ऐसा करना जरूरी है। हमने पर्याप्त नायक-नायिका के किरदार निभाए हैं। ऐसी चुनौतियां हैं जिनका हम सामना करते हैं और हमें इसके बारे में बात करने, इस पर चर्चा करने की आवश्यकता है।’

Related

विवादों से रहा है पुराना नाता

पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर ने इरफान खान के साथ अपनी बॉलीवुड मूवी हिंदी मीडियम से दर्शकों के बीच काफी पॉपुलैरिटी बटोरी थी। इसमें इरफान और सबा दोनों की केमिस्ट्री दमदार थी। बहरहाल, सबा के खिलाफ पाकिस्तान की एक कोर्ट ने अरेस्ट वारंट जारी किया था। सबा कमर और सिंगर बिलाल सईद के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने लाहौर की मस्जिद वज़ीर खान में एक डांस वीडियो की शूटिंग की है, जिसकी अनुमति नहीं थी।

बचपन से ही था एक्ट्रेस को एक्टिंग का शौक

एक्ट्रेस सबा कमर का जन्म 5 अप्रैल 1984 को हैदराबाद में हुआ था। उनकी मां पाकिस्तान के गुजरांवाला की रहने वाली थीं। पिता के निधन के बाद वह गुजरांवाला चले गए। उन्हें बचपन से ही एक्टिंग में दिलचस्पी थी।

नाटक जिन्ना के नाम से हुई थीं फेमस

2007 में में आये दो नाटक जिन्ना के नाम और धूप में कालकोठरी है से फेमस हुई थीं। उन्हें बॉलीवुड में मंटो, लाहौर से आगे, 8969, हिंदी मीडियम और मूमल रानो जैसी फिल्मों में काम करने के लिए जाना जाता हैं। अब तक उन्होंने जिन्ना के नाम, यहां प्यार नहीं है, शहरयार शहजादी, दास्तान, पानी जैसा प्यार, टिंके, तेरा प्यार नहीं भूले, जो चले तो जान से गुजर गए, थाकन में चांद सी, कानपुर से कटास तक, शिकवा ना शिकायत और मात आवे जैसे टेलीविजन सीरियल में काम किया है।

Related

तमगा-ए-इम्तियाज़ से भी किया गया सम्मानित

सबा कमर को पाकिस्तान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हस्तियों में गिना जाता है। उनको अब तक चार लक्स स्टाइल अवार्ड्स, प्राइड ऑफ़ परफॉर्मेंस (2016) जैसे कई पुरस्कार मिले हैं। उन्हें पाकिस्तान सरकार द्वारा तमगा-ए-इम्तियाज़ से भी सम्मानित किया जा चुका है।

कई बार अपने बयानों से चर्चा में आईं सबा कमर

पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। सबा कमर और बिलाल सईद के खिलाफ पिछले साल 2020 में ही लाहौर पुलिस ने मस्जिद वजीर खान को कथित तौर पर अपवित्र करने के लिए केस दर्ज किया था। दर्ज की गई एफआईआर के मुताबिक, सबा कमर और बिलाल सईद ने एक डांस वीडियो शूट कर मस्जिद की पवित्रता को भंग किया था।

सिगरेट पीती हुई थीं ट्रोल

सबा अपनी एक फोटो को लेकर चर्चा में आई थीं। इस फोटो में वे हाथ में सिगरेट लिए नजर आ रही थीं और उनकी यही बात पाकिस्तान के सोशल मीडिया यूजर्स को नागवार गुजरी। साथ ही उनके आउटफिट को लेकर भी उनको ट्रोल किया गया था।

Related

हाफिज सईद का आड़े हाथों लिया थ

सबा कमर का एक वीडियो खूब वायरल हुआ, जिसमें वह मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के पाकिस्तान में आजाद घूमने को लेकर सवाल खड़े किए थे। एक इंटरव्यू के दौरान सबा ने कहा था कि ऐसे आतंकियों की वजह से दुनिया में पाकिस्तान की छवि बेहद खराब है। जब पाकिस्तान के लोग देश से बाहर जाते हैं तो उन्हें शक की निगाह से देखा जाता है, उन्हें बेइज्जत किया जाता है। लेकिन भारतीयों के साथ ऐसा नहीं होता।

कड़ी पूछताछ के बाद बाहर जाने की मिली इजाजत

पाकिस्तान की वैश्विक स्थिति को लेकर सबा कमर ने एक टीवी चैनल में अपना अनुभव बयान किया था। उन्होंने कहा था, जब वह एक हिंदी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में तिब्लिसी, जॉर्जिया गई थीं तो भारत के सारे लोग तो हवाई अड्डे से बाहर चले गए, लेकिन उन्हें पूछताछ के लिए रोक लिया गया। कड़ी पूछताछ और पूरी छानबीन के बाद ही उन्हें हवाईअड्डे से बाहर जाने की इजाजत मिली।

एक्ट्रेस ने सलमान को बताया छिछोरा

सबा सलमान खान को लेकर दिए बयान पर भी सुर्खियों में रही थीं। एक टॉक शो के दौरान जब एक्टर की फोटो दिखाकर उसके ऑफर को ठुकराने के पीछे का कारण पूछा गया था। सबा ने सभी एक्टर्स के बारे में उस वक्त अपने बयान दिये थे। रितिक रोशन को लेकर कहा था कि वे दो बच्चों के बाप हैं, इमरान की फोटो के देखकर कहा कि उन्हें मुंह का कैंसर नहीं करवाना…इसके बाद सलमान खान को लेकर कहा कि सल्लू भाई से बहुत डर लगता है। वे छिछोरे हैं, न उनका कोई स्टाइल है, उन्हें डांस करना नहीं आता।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -