- Advertisement -
मुख्यबाज़ार में क्या कुछ नहीं बिकता, टीवी सेलिब्रिटी ने अपने पाद (fart)...

बाज़ार में क्या कुछ नहीं बिकता, टीवी सेलिब्रिटी ने अपने पाद (fart) से बोतल भरकर कमाए 38 लाख

Related

आपने कई ऑनलाइन बिजनेस के बारे में सुना होगा। लेकिन क्या आपने कभी फार्ट (Fart) के बिजनेस के बारे में सुना है। आपने नहीं सुना है तो बता दें कि अमेरिका की रिएलिटी टीवी स्टार स्टेफनी मैटो (Stephanie Matto) इस बिजनेस को लेकर काफी चर्चा हो रही है। स्टेफनी मैटो ने एक वीडियो के जरिए खुद इस बात का खुलासा किया है कि वो ऑनलाइन फार्ट बेचकर लाखों रुपये कमा रही हैं। उनका यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।

फॉलो करती हैं खास डायट प्लान

स्टेफनी मैटो (Stephanie Matto) अमेरिकन रिएलिटी शो ’90 Day Fiancé’ से सुर्खियों में आई थीं। उन्होंने बताया है कि वो अपने खान-पान का बहुत अच्छे से ध्यान रखती हैं। वो नाश्ते में बीन्स, प्रोटीन मफिन, प्रोटीन शेक, उबले अंडे और दही खाती हैं। जब उन्हें गैस बनने लगती है तो वो उसे कांच की बोतल में भर लेती हैं।

फार्ट बेचकर कमाए 38 लाख रुपये

अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड कर उन्होंने फार्ट बेचने का पूरा प्रोसेस समझाया है। स्टेफनी ने बताया कि उन्होंने अपने फार्ट्स को एक जार में कैद करके, उसमें गुलाब की कुछ पंखुड़ियों को मिलाकर उसे एक पर्सनल नोट के साथ बेचा और महज एक हफ्ते में लगभग लगभग £38,000 (38 लाख रुपये) में बेचती हैं।

एक्ट्रेस को रोज आ रहे हैं सैकड़ों ऑर्डर

Related

एक्टर ने दावा किया कि उसके फार्ट को खरीदने के लिए रोजाना सैकड़ों ऑर्डर आ रहे हैं। साथ ही, वो फार्ट मार्केट के बारे में भी जानती है, जहां इसे खरीदा और बेचा जाता है। स्टेफनी ने यह भी खुलासा किया, ‘कई वर्षों से मुझे पुरुषों और महिलाओं का मैसेज आता रहा है कि वो मेरे पहने हुए कपड़ों, नहाने का पानी आदि खरीदना की ख्वाहिश रखते हैं।

डायट की वजह से हुई बीमार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्टेफनी को सीने में दर्द और हार्ट अटैक के लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कई ब्लड टेस्ट के बाद डॉक्टर ने उन्हें बताया कि उसके सीने में दर्द सोयाबीन और अंडे के कारण होता है जो गैस पैदा करते हैं। स्टेफनी लगातार इनका सेवन कर रही थी। डॉक्टर ने उन्हें डायट बदलने के लिए कहा और उसे गैस बंद करने की दवा दी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -